
नहीं जल रहीं कार के डैशबोर्ड की लाइट्स? ऐसे करें मरम्मत
क्या है खबर?
यदि आपकी कार के डैशबोर्ड की लाइट्स खराब हो गईं हैं तो आपको रात में ड्राइविंग करते समय काफी परेशानी हो सकती है। कई बार स्पीड की जानकारी ना होने के कारण चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।
इसलिए समय रहते इस समस्या का पता लगाना और समाधान खोजना बेहद जरूरी है। अगर आपकी कार में भी यह समस्या है तो हम इसे घर पर ही इसे ठीक करने के लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं।
#1
डिमर स्विच की जांच करें
अगर आपकी कार के डैशबोर्ड की लाइट्स नहीं जल रहीं तो सबसे पहले डिमर स्विच की जांच करें।
इसके लिए आपको कार स्टार्ट करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन लाइट्स को जलाने के लिए कार का इग्निशन चालू कर दें और फिर हेडलाइट्स जला दें।
अधिकांश गाड़ियों के डिमर स्विच के पास डैशबोर्ड लाइट्स के स्विच दिए जाते हैं। इनकी मदद से आप लाइट्स बंद या चालू कर सकते हैं।
#2
फ्यूज की करें जांच
कारों में फ्यूज बॉक्स का स्थान अलग हो सकता है। वहीं, कुछ गाड़ियों में एक से अधिक फ्यूज बॉक्स होते हैं। इसलिए हुड और डैशबोर्ड के नीचे या ग्लोव बॉक्स की जांच करें।
एक बार जब आपको फ्यूज बॉक्स मिल जाए तो इसका ढक्कन को हटा दें और "डैश लाइट्स" या "लाइट्स" लेबल वाले फ्यूज की जांच करें। अगर ये खराब हो गए हैं तो इन्हे बदल दें। इससे डैशबोर्ड की लाइट्स जल जाएंगी।
#3
डैश लाइट्स को बदलें
अगर आपकी कार के डैशबोर्ड की लाइट्स खराब हैं तो आप इन्हे बदल भी सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कार की बैटरी के वायर हटाने पड़ेंगे। ध्यान रखें किसी भी इलेक्ट्रिक पार्ट की मरम्मत करने से पहले बैटरी को डिसकनेक्ट करना न भूलें।
इसके बाद डैशबोर्ड ट्रिम को आराम से हटाएं और इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर पर लगे कवर को भी हटा दें। फिर खराब हुई डैशबोर्ड लाइट्स को निकालें और इसकी जगह नई लाइट्स लगा दें।
जानकारी
मैकेनिक से जांच करवाएं
अगर ऊपर बताये गए सभी टिप्स अपनाने के बाद भी आपकी कार के डैशबोर्ड की लाइट्स नहीं जल रही है तो इसमें कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। इसलिए किसी अच्छे मैकेनिक के इसकी मरम्मत करवाएं।