BoB दे रहा सात फीसदी ब्याज की दर से कार लोन, जानिए इसके बारे में सबकुछ
क्या है खबर?
अगर इस नवरात्र आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की तरफ से ग्राहकों को कम ब्याज की दर से कार लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह जानकारी खुद BoB ने ट्वीट कर दी है और अन्य बैंकों की तुलना में सस्ते ब्याज पर कार लोन देने का ऐलान किया है।
आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ।
ब्याज
सात फीसदी की दर से BoB ले रहा ब्याज
BoB ने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि मारो मौके पर चौका और ब्याज की सस्ती दरों पर अपनी पसंदीदा कार ग्राहक घर ले जाएं। BoB सात फीसदी की दर से कार लोन पर ब्याज ले रहा है।
BoB के इस ट्वीट पर वेबसाइट का एक लिंक भी दिया गया है, इसमें कार लोन से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है। इसके अलावा आप कार लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा BoB का ट्वीट
Maro mauke pe chauka and drive home your new four-wheeler at competitive interest rate. #BankofBaroda ke #BarodaCarLoan ke saath, #FrontFootPeKhelo
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) March 24, 2022
Apply now https://t.co/TDW1WvPIzU#BankofBaroda #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/Wp57RHrP3z
कार
इन कारों पर मिल रहा है लोन
BoB द्वारा दिए गए लिंक के मुताबिक, आप हैचबैंक, सेडान, MUV, SUV, स्पोर्टस कार और लग्जरी कार के लिए लोन ले सकते हैं। BoB की तरह से यह लोन सैलरी पाने वाले कर्मचारी, व्यापारी, बिजनेसमैन, कॉरपोरेट के साथ NRI लोग ले सकते हैं।
BoB की तरफ से ग्राहकों 90 फीसदी तक फाइनेंसिंग की सुविधा सात फीसदी ब्याज की दर से मिल रही है।
BoB दावा कर रहा है कि यह ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में काफी किफायती है।
जानकारी
जानें अन्य बैंको की ब्याज दर
BoB तो सात फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है, वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 7.20 फीसदी की दर से ब्याज वसूल रहा है।
केनरा बैंक में 7.30 फीसदी की दर से ब्याज लेता है।
एक्सिस बैंक में 7.45 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाता है।
फेडरल बैंक की बात करें तो यह कार पर लोन पर सबसे ज्यादा 8.50 फीसदी की दर से ब्याज की वसूली कर रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
BoB सभी ग्राहकों को उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन पर आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है। इसके अलावा, अच्छे क्रेडिट इतिहास वाले मौजूदा होम लोन लेने वालों को अपनी कार लोन की ब्याज दर पर 0.25% की छूट मिलती है।
बैंक की तरफ से कार लोन की सीमा एक करोड़ रुपये तक रखी गई है, मतलब आप बैंक से एक करोड़ रुपये का कार लोन ले सकते हैं।