
पानी भरे इलाके से ऐसे निकालें अपनी कार, मानसून में काम आएंगी ये टिप्स
क्या है खबर?
मानसून के दस्तक देते ही शहरों में सड़कों पर जगह-जगह पानी भरना शुरु हो जाता है और अंडरपास बंद हो जाते हैं।
कार चलाने वालों के लिए यह समस्या और बड़ी हो जाती है क्योंकि ऐसे जलभराव वाले इलाकों में कार के फंसने का डर रहता है।
ऐसे किसी पानी भरे इलाके में अगर कहीं आपकी कार फंस जाए तो इन तरीकों का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी कार निकाल सकते हैं।
ऐहतियात
मानसून में पानी भरने वाली जगहों पर जाने से बचें
सामान्य तौर पर मानसून में जलभराव वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिये।
कंपनियां अपनी गाड़ियों पर अच्छी 'वाटर वैडिंग डेप्थ' का दावा बेशक करती हैं, लेकिन असलियत में पानी अगर आधे फुट से उपर है तो ज्यादातक कार फेल साबित होती हैं।
इसलिये बेहतर यही है कि आप चलने से पहले गूगल मैप पर रास्ता चेक कर लें या रेडियो और सोशल मीडिया पर ट्रैफिक अपडेट्स लेते रहें ताकि पानी में फंसने से बच सकें।
जानकारी
क्या है वाटर वैडिंग डेप्थ?
वाटर वैडिंग डेप्थ एक मानक है जो यह दर्शाता है कि कोई कार कितनी गहराई तक के पानी में उतरकर उसे पार कर सकती है। यह क्षमता कार के एग्जॉस्ट की ऊंचाई पर निर्भर करती है।
रुकिये मत
पानी भरी जगह पर कार को न रोकें
पानी से भरी सड़क पार करते समय कार को कभी न रोकें और न ही अचानक से ब्रेक लगाएं।
बस धीरे-धीरे अपनी स्पीड बनाए रखकर चलते रहें, क्योंकि रुकने पर कार के इंजन और अंदरूनी इलेक्ट्रिक पार्ट्स तक पानी जा सकता है, जिससे कार को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।
जब भी आप पानी भरे इलाके से निकल रहें हो तो ध्यान रखें कि कार हमेश निचले गियर में और इंजन के चक्कर (RPM) ज्यादा रहें।
क्या न करें
इंजन बंद होने पर दोबारा स्टार्ट न करें
अगर पानी के बीच कार का इंजन बंद हो जाए तो तुरंत स्टार्ट करने की कोशिश न करें। क्योंकि इजन बंद होने पर पानी का प्रेशर इंजन की रॉड पर होगा, ऐसे में स्टार्ट करते वक्त रॉड टूट सकती है।
और इससे इंजन में पानी जाने से इंजन डैमेज भी हो सकता है, जो रिपेयरिंग के समय आपका बजट बिगाड़ सकता है।
ऐसे में आपको कार बंद कर उसे धक्के से ही बाहर निकालना चाहिये।
टिप्स
खिड़की का कांच तोड़कर निकलें बाहर
कार पानी में फंसी है तो दरवाजे पर पानी का प्रेशर बहुत अधिक होता है, जिसके चलते दरवाजे आसानी से नहीं खुलते हैं।
ऐसे में सबसे पहला काम है कि आप शांत रहें और घबराएं नहीं। फिर दोनों पैरों से धक्का देकर दरवाजे को खोलने का प्रयास करें।
यदि फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगती है तो फ्रंट सीट के हेडरेस्ट से खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकल सकते हैं।
सुरक्षा
विंडस्क्रीन को तोड़ने की व्यर्थ कोशिश न करें
विंडस्क्रीन को तोड़ने की कोशिश न करें क्योंकि आमतौर पर दरवाजे की खिड़कियों की तुलना में इसे तोड़ना कहीं अधिक कठिन होता है।
याद रखें कि जलमग्न कार में कोशिश करने से बेहतर है कि आप जान बचा कर किसी भी तरह कार से बाहर आइये।
पानी में डूब चुकी कार को आप बिना किसी बाहरी मदद के निकाल नहीं सकते हैं। इसलिये पहले खुद को और साथ वाले व्यक्ति को सुरक्षित कीजिये।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कार को सफलतापूर्वक निकालने के बाद, ब्रेक को बार-बार दबाएं इससे जमा हुए पानी को बाहर निकालने में मदद मिलेगी। ब्रेक में पानी भरा रहने से ब्रेक लगाने में मुश्किल होती है। यह समस्या ड्रम ब्रेक वाली कारों में अधिक रहती है, और भारत में अधिकांश मॉडलों में रियर ड्रम ब्रेक्स ही होते हैंं।