अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में नहीं आएगी परेशानी, बस अपना लें यह तरीका
भारत से बड़ी संख्या में लोग विदेश घूमने, काम करने जाते हैं। दुनियाभर के करीब 15 देशों में वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर कार चलाने की अनुमति है। इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, जर्मनी, नॉर्वे, सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं। इनके अलावा अन्य देशों में कार चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट या लाइसेंस (IDP) की जरूरत होती है। आइये जानते हैं आप किस तरह से अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं IDP के लिए ऑनलाइन आवेदन
अब आप चाहे तो IDP के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन या फिर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वीजा और सत्यापन के लिए हवाई टिकट, एड्रेस प्रूफ, ID प्रूफ और ऐज प्रूफ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। फॉर्म 4A और फॉर्म 1A भरकर आप सभी दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड कर इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन के लिए जरूरी है ये दस्तावेज
IDP के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको फॉर्म 4A और फॉर्म 1A भरना होगा। इसके साथ आप ड्राइविंग लाइसेंस, ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ आदि दस्तावेजों के साथ RTO में आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ आपको 1,000 रुपये की लाइसेंस फीस जमा करानी होगी। इसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होगा, जिसके बाद एक सप्ताह के भीतर आपकाे IDP मिल जाएगा। बता दें, इस परमिट के साथ आप विदेशों में बिना किसी ड्राइविंग टेस्ट के गाड़ी चला सकते हैं।