दिल्ली: जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिये जल्द शुरू होगी ऑनलाइन सुविधा
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस जल्द ही नागरिकों की सुविधा के लिए जब्त किए गए वाहनों को छुड़ाने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करेगी। वर्तमान में पुलिस थानों से जब्त किए गए वाहनों को प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी जटिल है।
इसमें लोगों को कई बार थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब जल्द ही पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों को छुड़ाने के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से यह परेशानी कम हो जाएगी।
प्रक्रिया
वाहन छुड़ाने के लिये मौजूदा प्रक्रिया
वाहन चेकिंग के दौरान जब दस्तावेज पूरे नहीं होते हैं या वाहन अनधिकृत स्थान पर पार्क किया जाता है तो पुलिस अक्सर वाहनों को जब्त कर लेती है।
जब्त किए गए वाहनों को वापस पाने के लिए वाहन मालिक को थाने में जाकर एक आवेदन लिखना होता है।
इसके बाद आवेदन को संबंधित SP कार्यालय में ले जाना होता है।
SP की मंजूरी के बाद वाहन मालिक को दोबारा आवेदन लेकर थाने आना पड़ता है।
नई प्रक्रिया
नागरिक सेवा प्रणाली के तहत शुरू होगी यह प्रक्रिया
यह सुविधा नागरिक सेवा प्रणाली के तहत शुरू की जाएगी, जहां सामान की चोरी या नुकसान की FIR दर्ज कराने, वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण और किरायेदार या नौकर का पंजीकरण करने जैसी सुविधाएं पहले से ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
नई व्यवस्था के लागू होने के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह ऑनलाइन पुलिस सत्यापन कराने जैसा होगा।
मीडिया रिपार्ट्स के मुताबिक, इसमें ऑनलाइन चालान भरने की सुविधा भी दी जाएगी।
जानकारी
दिल्ली में महिला कैब चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में महिला चालकों के अनुपात को बढ़ाने के लिए शहर में 50 महिला कैब चालकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम में 40 इलेक्ट्रिक कैब को हरी झंडी दिखाई गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मौजूदा समय में कई तरह के ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भर सकते हैं। इनकी जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई-चालान वेबसाइट से मिल सकती है।
इसके अलावा आप mParivahan ऐप में जाकर मेन्यू बटन पर टैप कर उसमें दिए जा रहे सर्च चालान ऑप्शन पर जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर चालान स्टेटस देख सकते हैं।
यहां से जारी हुए चालान को भरा जा सकता है, इसके लिए दिए गए 'पे-नाउ' ऑप्शन पर टैप करें।