घर बैठे केवल 400 रुपये में बनवाएँ ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी प्रक्रिया
बाइक से लेकर कॉमर्सल वीकल तक, अगर सड़क पर कोई भी गाड़ी चलाना है, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत पड़ेगी। ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक महत्वपूर्ण और वैद्य पहचान प्रमाण भी है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कई बार सरकारी दफ़्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आसानी से मात्र 400 रुपये में घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है। जानें कैसे।
लर्नर लाइसेंस के लिए देनी होगी 200 रुपये फ़ीस
लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए आपको 200 रुपये फ़ीस देनी होती है, जबकि लर्नर लाइसेंस को अपग्रेड करवाने के लिए भी आपको 200 रुपये फ़ीस के तौर पर देने होते है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उम्र 18 साल और आधार कार्ड अनिवार्य
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और दस्तावेज़ के तौर पर आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसके बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए parivahan.gov.in वेबसाइट पर लॉग-इन करें। इसके बाद वहाँ आपको ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। उस पर क्लिक करते ही आपको परिवहन विभाग के सारथी (sarathi.parivahan.gov.in) के पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
करने होंगे ये दस्तावेज़ अपलोड
वेबसाइट पर अपने राज्य का चुनाव करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें बाएँ तरफ़ आपको लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करके ही आपके सामने फ़ॉर्म खुल जाएगा। फ़ॉर्म भरने के बाद स्क्रीन पर आपको एक नंबर दिखेगा, उसे सेव कर लें। इसके बाद अपने दस्तावेज़ (उम्र का प्रमाण, पता प्रमाण और पहचान प्रमाण) अपलोड करना होगा। आप अन्य दस्तावेज़ों की जगह केवल आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं।
ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्टॉल बुक करने के बाद करें फ़ीस का भुगतान
दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए आपको अपना सिग्नेचर और फोटो अपलोड करना होगा। इसके बाद आप आसानी से अपने लर्नर लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्ट के लिए स्टॉल बुक कर सकते हैं। स्टॉल का चुनाव करने के बाद आपको 200 रुपये लर्नर लाइसेंस फ़ीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसे सेव करके आगे के लिए सुरक्षित रख लें।
टेस्ट में पास होने के बाद जारी हो जाएगा लर्नर लाइसेंस
फ़ीस का भुगतान करने के बाद चुने हुए समय के हिसाब से RTO ऑफ़िस जाएँ और टेस्ट दें। अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो 24 से 48 घंटों के अंदर आपका लर्नर लाइसेंस जारी हो जाएगा, जिसे प्रिंट करवा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आपका लर्नर लाइसेंस जारी होने की तिथि से छह महीने के लिए वैद्य होता है। उससे पहले ही उसे पक्का करवाना ज़रूरी होता है, अन्यथा वो अमान्य हो जाएगा।
एक से छह महीने के भीतर लर्नर लाइसेंस को पक्का करवाना है ज़रूरी
लर्नर लाइसेंस जारी होने के एक महीने से छह महीने के भीतर आप उसे कभी भी पक्का करवा सकते हैं। उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करके ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। पास होने के बाद आपको पक्का ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।