
अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगना लगभग तय, विधेयक को मिली मंजूरी
क्या है खबर?
अमेरिकी सरकार लंबे समय से शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक को अमेरिका में प्रतिबंधित करने की तैयारी कर रही है।
अब अमेरिकी सीनेट ने एक ऐतिहासिक विधेयक को भी मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
इसमें टिक-टॉक के मालिक बाइटडांस को अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए 9 महीने का समय दिया गया है। अगर बाइटडांस ऐसा नहीं करती है तो ऐप को अमेरिका में ब्लॉक कर दिया जाएगा।
कानून
कानून बनना लगभग तय
अब यह विधेयक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को सौंपा जाएगा, जिन्होंने कहा है कि जैसे ही यह उनके पास पहुंचेगा, वे इस पर हस्ताक्षर करके इसे कानून बना देंगे।
अगर अमेरिका बाइटडांस को टिक-टॉक बेचने के लिए मजबूर करने में सफल हो जाता है, तो भी किसी भी सौदे के लिए चीनी अधिकारियों की मंजूरी की आवश्यकता होगी।
विश्लेषकों का कहना है कि इस प्रक्रिया में सालों लग सकते हैं, क्योंकि चीनी अधिकारी जल्दी तैयार नहीं होंगे।
वजह
टिक-टॉक पर क्यों प्रतिबंध लगाना चाहता है अमेरिका?
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी लंबे समय से टिक-टॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती रही है।
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि बाइटडांस टिक-टॉक के अमेरिकी यूजर्स का डाटा चीन के साथ साझा करती है, जिससे उसके राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा है, लेकिन बाइटडांस हमेशा से इन आरोपों गलत बताती रही है।
बीते दिन पारित किए गए विधेयक में भी टिक-टॉक को चीन के साथ संबंधों के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है।