अमेरिका: JFK हवाई अड्डे पर स्विस एयर का विमान 4 अन्य विमानों से टकराने से बचा
अमेरिका के न्यूयॉर्क में JFK हवाई अड्डे पर स्विस एयर का विमान संचार तंत्र में गड़बड़ी के कारण 4 अन्य विमानों से टकराते-टकराते बच गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह घटना 17 अप्रैल को उस समय हुई, जब स्विस एयर हवाई पट्टी से अमेरिका से ज्यूरिख के लिए उड़ान भर रहा था। पायलट के उड़ान रद्द करने से एक बड़ा हादसा टल गया। अमेरिका का संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) मामले की जांच कर रहा है।
हादसे की कैसे बनी संभावना?
ABC शिकागो के मुताबिक, स्विस एयर को उड़ान की मंजूरी मिलने के बाद वह तेजी से हवाई पट्टी पर दौड़ने लगी। यह देखने पर हवाई यातायात नियंत्रण ने 4 अन्य विमानों को उसी हवाई पट्टी को पार करने की अनुमति दे दी। इससे अचानक स्विस एयर विमानों के बीच टकराव की स्थिति में आग गया। हालांकि, पायलट ने हवाई पट्टी पर ज्यादा ट्रैफिक को देखते हुए उड़ान को रद्द कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टला।
वाशिंगटन हवाई अड्डे पर भी हादसा होते-होते बचा
यह घटना उस समय आई है, जब एक दिन पहले ही वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 विमान आपस में टकराने से बच गए थे। हादसे के समय दोनों विमान एक-दूसरे के सामने 400 फुट की दूरी पर आ गए थे। हवाई यातायात नियंत्रण की ओर से साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान को उस समय उड़ान की मंजूरी दी गई थी, जब जेटब्लू विमान को उड़ने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद साउथवेस्ट विमान को रोका गया।