LOADING...
CNG कार से पाना चाहते हैं बेहतरीन माइलेज, तो कर लीजिए ये जरूरी काम 
CNG कार पेट्रोल गाड़ी की तुलना में ज्यादा माइलेज देती है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

CNG कार से पाना चाहते हैं बेहतरीन माइलेज, तो कर लीजिए ये जरूरी काम 

May 10, 2024
03:15 pm

क्या है खबर?

पेट्रोलियम ईंधन की अधिक कीमतों और इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग की समस्या के चलते लोग कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलने वाली गाड़ियाें को बेहतर विकल्प मानते हैं। पेट्रोल-डीजल की तुलना में जहां CNG की कीमत भी कम होती है और इससे चलने वाली गाड़ियां माइलेज भी ज्यादा देती हैं। हालांकि, कुछ लापरवाही आपकी CNG कार की ईंधन दक्षता को कम कर देती है। आइये जानते हैं किस तरह आप CNG कार से बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं।

एयर फिल्टर 

एयर फिल्टर रखें साफ 

CNG हवा की तुलना में काफी हल्की होती है। अगर, कार का एयर फिल्टर गंदा है, तो इससे एयर-फ्यूल मिक्स्चर कंबंशन में दिक्कत होती है। इस वजह से इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इसलिए, एयर फिल्टर को साफ रखें और हर 5,000 किलोमीटर की यात्रा के बाद बदलना ना भूलें। घिसी हुई क्लच प्लेट भी माइलेज घटा देती हैं। साथ ही ट्रांसमिशन फ्लुइड और ट्रांसमिशन फिल्टर बदलते रहना भी सही रहता है।

स्पार्क प्लग 

गुणवत्ता वाला लगाएं स्पार्क प्लग 

CNG कार में इग्निशन प्रक्रिया के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले स्पार्क प्लग की जरूरत होती है। क्योंकि, CNG वाहन का इग्निशन तापमान पेट्रोल कार की तुलना में अधिक होता है। टायर भी बेहतर माइलेज देने में अहम होते हैं। हवा का दबाव कम होने पर ड्राइविंग के दौरान टायर और सड़क के बीच घर्षण बढ़ जाता है। इससे इंजन पर अधिक दबाव पड़ने से ईंधन की खपत अधिक होती है। इसके लिए टायर्स में हवा का दबाव सही रखें।