
कार में CNG किट लगवाने से पहले इन बातों की अनदेखी पड़ सकती है भारी
क्या है खबर?
पेट्रोल की कीमत अधिक होने से कार को कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलाना फायदे का सौदा होता है।
ऐसे में कई पेट्रोल कार मालिक अपनी जेब पर पड़ने वाले फ्यूल के खर्चे को कम करने के लिए इसे CNG कार में बदलवा देते हें।
आप भी गाड़ी में CNG किट लगवाने की सोच रहे हैं तो कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है।
आइये जानते हैं CNG किट लगवाते समय क्या रखें ध्यान।
पहला काम
इंजन सपोर्ट करे तो ही लगवाएं CNG किट
CNG किट लगवाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी कार इसके लायक है या नहीं।
यह इंजन पर निर्भर करता है कि वह CNG फ्यूल के साथ अच्छे से काम करेगा या नहीं। अगर, इंजन सपोर्ट नहीं करता है तो किट लगवाना बेकार है।
इंजन अनुकूल होने पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में RC पर कार का फ्यूल-टाइप पेट्रोल-डीजल से बदलवा कर CNG कराना होगा। इसके बाद ही आप गाड़ी को कानूनी तौर पर उपयोग कर सकते हैं।
सही का चुनाव
अधिकृत CNG किट का ही करें चुनाव
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त CNG किट का चयन कर अधिकृत डीलर से ही लगवाएं। सस्ते के चक्कर में बिना अप्रूवल वाली किट लगवाने से बचें, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है।
पेट्रोल कार में कंपनी के शोरूम के बाहर से CNG किट लगवाने पर कार निर्माता की ओर से दी जाने वाली इंजन वारंटी खत्म हो जाती है।
उसके बाद, कंपनी आपको इंजन की गारंटी नहीं देती है, जब भी आप किट लगवाएं तब इसे भी ध्यान में रखें।