इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कराते समय इन पार्ट्स पर दें ध्यान, नहीं आएगी परेशानी
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारें खरीदारों के बीच अच्छा विकल्प बनती जा रही है। हालांकि, EV मालिकाें के सामने इनकी चार्जिंग के साथ रखरखाव की चिंता रहती है। आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाहनों की तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को भी समय-समय पर सर्विस की आवश्यकता होती है, लेकिन इनकी सर्विस ICE कारों से कुछ मायनों में अलग होती है। आइये जानते हैं कि इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कराने के दौरान किन-किन पार्ट्स ध्यान देने की जरूरत है।
बैटरी की कराते रहें जांच
इलेक्ट्रिक कार में सबसे महत्वपूर्ण घटक बैटरी पैक होता है। इसे सही बनाए रखने के लिए बैटरी को बार-बार, तेज धूप में और EV चलाने के तुरंत बाद चार्ज न करें और फास्ट चार्जिंग से बचें। उसमें आने वाली छोटी-मोटी खराबियों को सर्विस के दौरान ठीक कराते रहेंगे तो वह अच्छा परफॉर्म करेगी और अधिक समय तक चलेगी। इलेक्ट्रिक मोटर भी इलेक्ट्रिक वाहन का अहम हिस्सा होता है, जिसकी सर्विस के दौरान सफाई जरूर कराएं।
बैटरी को ठंडा रखने के लिए बदलवाते रहें कूलेंट
इलेक्ट्रिक और ICE दोनों तरह की गाड़ियों में लुब्रिकेशन और कूलिंग के लिए फ्लूइड की आवश्यकता होती है। बैटरी को ठंडा रखने के लिए कूलेंट को सर्विस के दौरान बदलवाना सही रहता है। अन्य कारों की तरह इलेक्ट्रिक कार के ब्रेक पेड और डिस्क की सर्विस कराना भी बहुत जरूरी है। EV में बैटरी बड़ी और भारी होने से टायरों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है। इसलिए लंबे समय तक चलाने के लिए टायर रोटेशन कराना न भूलें।