बर्फीले रास्तों पर गाड़ी चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, आरामदायक होगा सफर
बर्फीले रास्तों पर गाड़ी चलाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है और बर्फ पर तो जोखिम भरा होता है। हर साल हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फ पर कार फिसलने से कई दुर्घटनाएं भी होती हैं। बर्फ सूरज की रोशनी में पिघलकर चमकदार परत में तब्दील हो जाती है, जिस पर गाड़ी के टायरों की पकड़ नहीं हो पाती, जिससे वह ट्रैक से फिसल जाती है। आइये जानते हैं बर्फ पर गाड़ी चलाते समय क्या सावधानी बरतें।
बर्फ पर गाड़ी फिसलने की ज्यादा रहती है संभावना
बर्फ पर गाड़ी दूसरे वाहनों से दूरी बनाते हुए धीमी गति से चलानी चाहिए और बेहतर पकड़ के लिए पहियों में हवा थोड़ी कम रखें। अगर कार किसी बर्फ के टुकड़े से टकराती है तो पहले स्पीड पैडल से पैर हटा लें और धीरे-धीरे ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकें। गाड़ी में ऑल-टेरेन टायर, स्नो चेन, एंटी-स्किड पैड या ट्रैक्शन पैड और विंच जैसी एक्सेसरीज होनी चाहिए। ये आपको किसी भी परेशानी से बचाने में सहायक होती हैं।
चढ़ाई के दौरान तेजी से ना लगाएं ब्रेक
नरम बर्फ पर गाड़ी चलाना थोड़ा आसान है। फिर भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए टायरों की स्थिति, गति और अन्य कारकों के बारे में सावधान रहना होगा। ऊपर चढ़ते समय गति बनाए रखनी चाहिए और अचानक ब्रेक लगाने और स्पीड तेज करने से बचें। बर्फीली ढलान पर जाते समय रुकने की आवश्यकता होने पर ब्रेक पर हल्का दबाव रखें और निचले गियर पर धीमी गति रखें। साथ ही घुमाव पर गति कम रखनी चाहिए।