LG बना रही गाड़ियों के लिए पारदर्शी एंटीना, मिलेंगे ये फायदे
दिग्गज टेक कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले 2024 कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में गाड़ियों के लिए पारदर्शी एंटीना पेश कर सकती है। LG इस एंटीना को फ्रांस की ग्लास बनाने वाली कंपनी सेंट-गोबेन सेकुरिट के साथ मिलकर बना रही है। इस एंटीना में एक पारदर्शी फिल्म का इस्तेमाल किया गया है। इससे गाड़ियों में ब्लूटूथ सहित अन्य कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
LG क्यों बना रही पारदर्शी एंटीना?
वर्तमान में ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाई जा रही हैं। आगामी ऑटोनोमस और हाई-टेक गाड़ियों में बेहतर वायरलेस कनेक्टिविटी की जरूरत होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए LG पारदर्शी एंटीना पेश कर रही है, जिसकी मदद से हाई-टेक वाहनों में रियल-टाइम डाटा का आदान-प्रदान संभव हो सकेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई तकनीक से ऑटोमोटिव बाजार में LG की स्थिति और भी मजबूत होगी।
पारदर्शी एंटीना से बेहतर हो जाएगी 5G कनेक्टिविटी
LG ने पारदर्शी एंटीना को अलग-अलग वाहनों के ग्लास पर आसानी से सेट होने के हिसाब से डिजाइन किया है। इस एंटीना को ऑन-ग्लास यानी ग्लास के ऊपर या इन-ग्लास यानी ग्लास के अंदर फिट जा सकता है। असल में यह एंटीना एक आर-पार दिखने वाली परत है, जो दूरसंचार और नेटवर्क ट्रैफ़िक को बेहतर बनाने में सक्षम है। इसकी मदद से 5G, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) और वाई-फाई जैसी वायरलेस कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
सनरूफ या विंडस्क्रीन पर लगाया जा सकता है यह एंटीना
बता दें कि LG के पारदर्शी एंटीना को कार की विंडशील्ड या ग्लास सनरूफ में लगाया जा जा सकता है, जिससे वाहन निर्माताओं को नए मॉडल बनाते समय डिज़ाइन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना होगा। साथ ही इससे पारंपरिक एंटेना के स्पेस को भी खाली किया जा सकेगा। इस एंटीना में LG के 80 से अधिक पेटेंट शामिल हैं, जिनमें एंटीना पैटर्न को पारदर्शी बनाने की डिजाइन क्षमता और पारदर्शी इलेक्ट्रोड तकनीक शामिल है।
इस बारे में LG के अध्यक्ष ने क्या कहा?
LG कंपनी के अध्यक्ष यून सेओक-ह्यून ने कहा, "सेंट-गोबेन सेकुरिट और हमारी साझेदारी के माध्यम से बनाया गया पारदर्शी एंटीना एक अगली पीढ़ी का उत्पाद है, जिसने टेस्टिंग के दौरान संचार प्रदर्शन को बेहतर साबित किया है। टेलीमैटिक्स और ऑटोमोटिव समाधानों में LG अपनी तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और मोबिलिटी के क्षेत्र में बेहतर अनुभव के विकास को बढ़ावा देने वाले नए उत्पाद पेश करना जारी रखेगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जुलाई, 2021 में टेक कंपनी LG ने अपना स्मार्टफोन बिजनेस बंद कर दिया था। कंपनी को मोबाइल के बिजनेस में पिछले कई साल से नुकसान हो रहा था। करीब 2 दशक लंबे स्मार्टफोन बिजनेस के अनुभव का इस्तेमाल कंपनी अपने मौजूदा और आगामी प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए कर रही है। वर्तमान में कंपनी प्लेटफॉर्म्स और सर्विसेज के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) कंपोनेंट्स, कनेक्टेड डिवाइसेज, स्मार्ट होम्स, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिजनेस-टू-बिजनेस सॉल्यूशंस पर काम कर रही है।