कार केयर टिप्स: सर्दियों में कार को जंग लगने से कैसे बचाएं?
सर्दी के मौसम में कार को खास देखभाल की जरूरत होती है। इस दौरान मौसम में नमी रहने के कारण सबसे ज्यादा खतरा गाड़ी के पेंट को हाे सकता है। कार को खुले में पार्क करने से इसमें जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इससे आपकी कार समय से पहले ही पुरानी और भद्दी नजर आने लगती है। आइये जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप ठंड के दिनों में कार को जंग लगने से बचा सकते हैं।
सर्दियों में गाड़ी को नहीं करें खुले में पार्क
कार में जंग ऑक्सीकरण रासायनिक प्रक्रिया के कारण होती है, जो गाड़ी में लोहे के पार्ट्स का नमी और हवा के संपर्क में आने से होती है। इसकी अनदेखी आपकी कार के लिए भारी पड़ सकती है। इससे बचने के लिए पहला उपाय है कि सर्दी में गाड़ी को खुले में पार्क करने से बचना चाहिए। दूसरा उपाय आपको यह करना है कि गाड़ी में कहीं भी हल्का या बड़ा स्क्रैच है तो उसे ठीक करवा लें।
पानी से धुलाई करने से बचें
ठंड में ड्राइव से आने के बाद कार की सफाई जरूरी है, लेकिन पानी से धुलाई करने से बचें। सर्दियों में बॉडी से पानी जल्दी न सूख पाने से जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है। संभव हो तो सूखे कपड़े या स्प्रे से साफ करने के बाद वैक्स करें। कार के ऊपर बर्फ भी जमा नहीं होने दें, क्योंकि इससे भी जंग लगने का खतरा है। बचाव के लिए आप गाड़ी पर PPF या सिरेमिक कोटिंग करा सकते हैं।