सर्दियों में जल्द खत्म हो रही इलेक्ट्रिक कार की बैटरी? ऐसे पा सकते हैं छुटकारा
इलेक्ट्रिक कार की रेंज को जैसे रफ्तार, सड़क और टायर प्रेशर प्रभावित करते हैं, ठीक वैसे ही इस पर तापमान का असर होता है। अत्याधिक गर्मी के कारण जहां बैटरी खराब हो सकती है, वहीं सदियों में जल्दी चार्जिंग खत्म होने से रेंज का नुकसान होता है। जानकारों का मनाना है कि सर्दियों में बैटरी की रासायनिक प्रक्रिया धीमी होने के कारण चार्जिंग कमजोर पड़ जाती है। आइये जानते हैं किस तरह बैटरी की चार्जिंग को बचा सकते हैं।
सर्दियों में बंद गैराज में चार्ज करें कार
सर्दियों में रेंज की समस्या को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक कार को बंद गैराज में रखें और संभव हो तो अंदर ही चार्ज करें। खुले में EV को पार्क करने का असर बैटरी पर पड़ता है, वहीं खुले EV चार्जिंग स्टेशन पर सर्दियों में चार्जिंग में ज्यादा समय लगता है। सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग के उपयोग से बचना चाहिए। इससे बैटरी की क्षमता तेजी से कम होती है।
कार चलाते समय करें रीजनरेटिव तकनीक का इस्तेमाल
ठंड में सड़क पर निकलने से पहले कार को ड्राइव से पहले गर्म करना भी बैटरी की खपत को कम करता है। इसके अलावा केबिन के तापमान को ज्यादा गर्म करने की बजाय सामान्य रखें। साथ ही टायर में एयरप्रेशर भी सही बना रहना चाहिए। कार से ज्यादा रेंज लेने के लिए इसे ईको मोड पर चलाना सही रहता है। रीजनरेटिव तकनीक के जरिए ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज होने से भी आप ज्यादा रेंज पा सकते हैं।