Page Loader
कार केयर टिप्स: टायर एलाइनमेंट और रोटेशन से क्या होते हैं फायदे? 
टायर एलाइनमेंट और रोटेशन से गाड़ी सही तरह से चलती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: टायर एलाइनमेंट और रोटेशन से क्या होते हैं फायदे? 

Dec 14, 2023
10:22 am

क्या है खबर?

टायर गाड़ी का अहम हिस्सा होते हैं और ये सही स्थिति में हो तो गाड़ी चलाना आसान और आरामदायक होता है। इन्हें लंबे समय तक सही बनाए रखने के लिए रखरखाव की जरूरत होती है। इसके लिए ज्यादातर लोग टायर में सही एयरप्रेशर रखने को ही जरूरी मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एलाइनमेंट और रोटेशन टायर प्रेशर, उसके स्थिति और सेफ्टी को प्रभावित करता है। आइये जानते हैं टायर एलाइनमेंट और रोटेशन से क्या फायदे होते हैं।

माइलेज 

गाड़ी सही देती है माइलेज 

टायर असामान्य तरीके से घिसने, स्टीयरिंग में कंपन या गाड़ी का तरफ खिंचने लगे तो टायर एलाइनमेंट करा लेना चाहिए। इसके साथ ही टायर रोटेशन करा लेना भी सही रहता है। टायर सही स्थिति में रहने पर गाड़ी बेहतर माइलेज देती है क्योंकि खराब टायर एलाइनमेंट और टूटे-फूटे टायरों को सही दिशा में चलाने के लिए इंजन ईंधन की खपत ज्यादा करता है। रोटेशन से टायर फटने जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है, जिससे दुर्घटना से बचाव होगा।

सस्पेंशन 

गाड़ी का सस्पेंशन नहीं होगा खराब 

टायर का खराब एलाइनमेंट सस्पेंशन को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन अगर इसे सही रखते हैं तो सस्पेंशन ठीक रहेगा और गाड़ी सही स्थिति में चलेगी। टायर का एलाइनमेंट सही नहीं होने पर गाड़ी के पहिए ऑफ-सेंटर हो जाते हैं, जिससे स्टीयरिंग को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है और दुर्घटना भी हो सकती है। टायर एलाइमेंट खराब नहीं हो इसके लिए बेहद जरूरी है कि कार को गड्‌ढ़ों से बचाते हुए ड्राइव करें।