क्रिसमस पर करनी है कार की सजावट तो इन बातों की न करें अनदेखी
क्या है खबर?
क्रिसमस के मौके पर आप अपनी कार को सजाकर इस उत्सव की खुशियों में चार-चांद लगा सकते हैं। इस दौरान कार का सजावटी लुक आपके त्योहार मनाने और घूमने जाने के उत्साह को दोगुना कर देगा।
हालांकि, इस दौरान सड़क सुरक्षा से समझौता न करें और सजावट के दौरान कार को भी किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है।
आइये जानते हैं कैसे गाड़ी को बिना कोई नुकसान पहुंचाए कैसे सजा सकते हैं।
LED लाइट्स
सावधानी से लगाएं कार पर LED लाइट्स
कार को सजाने के लिए बैटरी-संचालित रंग-बिरंगी LED लाइट्स लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये कम बिजली खर्च करने वाली हों।
साथ ही ऐसे लगाएं कि ड्राइवर को देखने में कोई परेशानी ना हो और इन्हें अच्छी टेप की सहायता से मजबूती से लगाएं।
इसके अलावा, कार पर अच्छी गुणवत्ता वाले हॉलीडे थीम वाले मैग्नेट को कार के सपाट एरिया में लगाएं, जिससे कार के पेंट को नुकसान भी ना पहुंचे और ये आसानी से निकले भी नहीं।
क्रिसमस-ट्री
कार की छत पर लगाएं छोटा क्रिसमस-ट्री
कार की फ्रंट ग्रिल पर एक क्लासिक क्रिसमस हार इसे फेस्टिव लुक दे सकता है। यह सुनिश्चित करें कि यह इंजन में हवा के प्रवाह, हेडलाइट्स और सेफ्टी सेंसर को किसी तरह की बाधा ना पहुंचाए।
खिड़कियों पर अस्थायी पेंट और फेस्टिव डिकल्स आकर्षक लुक दे सकते हैं। हालांकि, इनका इस्तेमाल केवल पिछली खिड़कियों पर ही करें और आसानी से हटने योग्य सामग्री का उपयोग करें।
इसके अलावा आप कार की छत पर हल्का और छोटा क्रिसमस-ट्री रख सकते हैं।