रेनो 5 EV के प्रोडक्शन मॉडल से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनाे ने जिनेवा मोटर शो में अपनी 5 EV के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है।
यह नई रेट्रो इलेक्ट्रिक कारों की सीरीज में पहला मॉडल है, जिसे कंपनी आने वाले सालों में पेश करेगी। गाड़ी 1970 के दशक के रेनो 5 मॉडल और 2021 के कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।
रेनो 5 एक नए EV आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसे एम्प्र स्मॉल कहा जाता है। इसके बाहरी हिस्से में रेट्राे और आधुनिक टच का मिश्रण है।
खासियत
5 EV इन फीचर्स से है लैस
रेनो 5 EV के प्रोडक्शन मॉडल के डिजाइन में कॉन्सेप्ट की तुलना में कुछ बदलाव किए गए हैं। फ्रंट लाइटिंग सिग्नेचर को फिर से तैयार किया गया है।
गाड़ी के हेडलाइट प्रोजेक्टर में अब LED के बजाय अधिक पारंपरिक ब्लॉक का उपयोग किया है। गाड़ी के बोनट पर ऑफसेट हंप में एक चार्जिंग इंडिकेटर को इंटीग्रेट किया है।
लेटेस्ट कार के केबिन में 10.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी, जबकि डैशबोर्ड रैली कार से प्रेरित है।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगी 400 किलोमीटर की रेंज
रेनो 5 को 2 बैटरी पैक मिलेंगे। ये 40kWh और 52kWh क्षमता की निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट बैटरियां होंगी। दोनों बैटरियां एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 300 किलोमीटर और 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होंगी।
इसे 3 मोटर आउटपुट के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जो 8.0 सेकेंड से कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
40kWh बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार में 80kW DC फास्ट-चार्जिंग क्षमता मिलेगी, जबकि 52kWh वाली कारों में 100kW की क्षमता होगी।