Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहनों में आए दिन सामने आ रही आग लगने की घटना, जानिए क्या है कारण 
इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा गर्म होने के कारण भी उनमें आग लग सकती है

इलेक्ट्रिक वाहनों में आए दिन सामने आ रही आग लगने की घटना, जानिए क्या है कारण 

Feb 11, 2024
09:40 am

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मांग में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। इसके साथ इनसे जुड़ी समस्याएं भी हमारे सामने आ रही हैं। पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं ने EV मालिकों को चिंता में डाल दिया है। चलती हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कई कारणों से ऐसे भीषण हादसे सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं वो क्या कारण है, जिसके चलते EVs में आग लग सकती है।

निर्माण गुणवत्ता 

EV की खराब निर्माण गुणवत्ता भी है जिम्मेदार 

निर्माण में खराबी इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के मुख्य कारणों में से एक है। प्रतिस्पर्धा के चलते कई कंपनियां EVs को किफायती बनाने के लिए सस्ती और घटिया सामग्री का इस्तेमाल करती हैं। निर्माण में होने वाली यह खामी इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का कारण बन जाती है। ज्यादातर इनमें आग लगने का कारण अधिक तापमान होता है। EV बैटरी की गर्मी लीक हुए तेल के साथ मिलकर आग घटना को जन्म देती है।

सर्विस 

EV की सफाई नहीं करने से भी लग सकती है आग 

इलेक्ट्रिक वाहन की समय-समय पर सफाई नहीं करना भी आग लगने का कारण बन जाता है। इससे आंतरिक कंपाेनेंट पर तेल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इलेक्ट्रिक वाहन की समय पर सर्विस न कराना भी इस परेशानी को न्यौता देता है। रक्षा अनुसंधान विभाग (DRDO) के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में खराब सॉफ्टवेयर और बैटरी में निम्न गुणवत्ता के सेल का इस्तेमाल भी इसके लिए जिम्मेदार है।