BYD ने उतारा डॉल्फिन का 2024 मॉडल, नए फीचर जोड़ने के साथ कीमत घटाई
चीन की कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने भारत में आने वाली डॉल्फिन EV का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। नई BYD डॉल्फिन में फीचर अपडेट के साथ कीमत में पुराने मॉडल से करीब 4.7 फीसदी की कमी की गई है। इस महीने की शुरुआत में BYD ने भारत में डॉल्फिन नाम ट्रेडमार्क कराया था और इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह MG ZS EV, आगामी हुंडई क्रेटा EV, टाटा कर्व EV से मुकाबला करेगी।
नई डॉल्फिन में जोड़े गए हैं ये फीचर
2024 BYD डॉल्फिन को नए अलॉय व्हील्स के साथ उतारा है और कुछ नए रंग विकल्प भी जोड़े गए हैं। इनके अलावा, अधिकांश स्टाइल पुराने मॉडल जैसी ही है। इलेक्ट्रिक कार में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, एक 50W वायरलेस फोन चार्जिंग पैड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में घूमने वाली 12.8-इंच टचस्क्रीन, PM 2.5 फिल्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक ग्लास रूफ और ADAS जैसी सुविधाओं के साथ आएगी।
सिंगल चार्ज में देगी 420 किलोमीटर तक की रेंज
डॉल्फिन का विटैलिटी बेस वेरिएंट 32kWh बैटरी पैक से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 302 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि फ्री वेरिएंट 45kWh बैटरी के साथ आता है, जो 420 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा फैशन वेरिएंट में पावरट्रेन और बैटरी फ्री वेरिएंट के समान है और टॉप-स्पेक नाइट वेरिएंट है। इसकी शुरुआती कीमत 99,800 युआन (लगभग 11.49 लाख रुपये) है। भारत में डॉल्फिन को 24-25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है।