किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, त्योहारी सीजन में देगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी MPV कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके रियर-एंड की तस्वीरें सामने आई हैं। इनसे पता चलता है कि आगामी किआ कैरेंस के डिजाइन में मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। यह इस साल के अंत तक त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च की जा सकती है और मारुति XL6 और हुंडई अल्काजार जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
ऐसे होंगे नई कैरेंस के फीचर
कैरेंस फेसलिफ्ट के फ्रंट फेसिया को नए डिजाइन के हेडलैंप के साथ-साथ अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और बंपर मिल सकते हैं। पीछे की ओर टेललैंप में बदलाव मिलने की उम्मीद है और रियर बंपर का डिजाइन में बदला जा सकता है। लेटेस्ट कार के अंदर नया डैशबोर्ड लेआउट के साथ फ्रेश अपहोल्स्ट्री और नई केबिन थीम मिलने की संभावना है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर्ड सीट एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं भी होंगी।
मौजूदा के समान पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी
आगामी गाड़ी में मौजूदा किआ कैरेंस के समान 3 इंजन विकल्पों को जारी रखा जाएगा। इसमें पहला 1.5-लीटर, NA पेट्रोल इंजन है, जो 113ps की पावर और 144Nm का टॉर्क देता है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन है, जो 114ps की पावर के साथ 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा विकल्प सबसे शक्तिशाली 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जिसका आउटपुट 160ps और 253Nm है। नई कैरेंस की शुरुआती कीमत मौजूदा 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।