ऐपल ने इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना की रद्द, जानिए क्या था प्रोजेक्ट
ऐपल ने इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना को फिलहाल रद्द कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर काम करने वाले स्पेशल प्रोजेक्ट्स ग्रुप को बंद करने जा रही है। यह खबर टेस्ला को टक्कर देने वाली कार बनाने के ऐपल के प्रयास के अंत का संकेत देती है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में हजारों कर्मचारी कार्यरत थे, लेकिन यह ऐपल के इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑनलाइन सर्विस के मुख्य व्यवसाय के साथ फिट नहीं था।
2014 में शुरू हुई थी प्रोजेक्ट की तैयारी
ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल की इलेक्ट्रिक कार बनाने की महत्वाकांक्षा की रिपोर्ट पहली बार 2014 में सामने आई थी, जब कंपनी ने ऑटोमोटिव इंजीनियरों और ऑटो कंपनियों से अन्य प्रतिभाओं की भर्ती की थी। हालांकि, उस वक्त ऐपल की योजनाओं के बारे में बहुत कम जानकारी सार्वजनिक की गई थी। कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के आस-पास सेंसर और सुरक्षा ड्राइवरों से लैस ऑटोनोमस ऐपल स्वामित्व वाली कारों के साथ एक प्रोग्राम संचालित किया।
दूसरे डिवीजन में जाएंगे कार प्रोजेक्ट के कर्मचारी
ऐपल के स्पेशल प्रोजेक्ट्स ग्रुप में पिछले कुछ सालों में कई पुनर्गठन हुए, जिसमें 2019 में छंटनी भी शामिल है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कार डिवीजन के कुछ ऐपल कर्मचारी जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टीम में जा सकते हैं। कंपनी के पास ऑटोमोटिव से संबंधित अन्य प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें उसका इंफोटेनमेंट कारप्ले सॉफ्टवेयर भी शामिल है। ऐपल का कार प्रोजेक्ट उन टेक्नोलॉजी की तलाश के आंतरिक प्रयास का हिस्सा थी, जिन्हें कंपनी बड़े संभावित बाजारों के साथ विकसित कर सकती थी।