अलविदा 2023: इस साल इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में हुई ये 5 अहम घटनाएं
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। लोग धीरे-धीरे इन्हे अपनाने लगें हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए सरकार के साथ-साथ ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इस सेगमेंट के विकास पर काम कर रही हैं। साल 2023 में देश में EV सेगमेंट में कई अहम घटनाएं घटी हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही 5 जरूरी घटनाओं की जानकारी लेकर हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में बड़ा कदम साबित हो सकते हैं।
ओला बना रही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी
ओला इलेक्ट्रिक इस समय लिथियम-आयन बैटरी सेल बना रही है। कंपनी ने 15 अगस्त, 2023 को ओला S1X लॉन्च इवेंट में इस बैटरी को पेश किया था। साथ ही कंपनी देश में सबसे बड़ा बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बना रही है। इसका उद्देश्य EV के लिए बैटरी सेल को अधिक किफायती बनाना है। वर्तमान में कंपनी सबसे स्कूटरों की बिक्री करती है। ऐसे में बैटरी सेल का निर्माण इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी का एक बड़ा कदम है।
सरकार ने घटाई दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी
सरकार ने इसी साल जून में दोपहिया वाहनों पर FAME-II स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh की थी। जून, 2023 से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती थी, जिसे घटाकर 15 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा। इस वजह से देश में उपलब्ध अधिकांश इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 15,000 से 20,000 तक की बढ़ोतरी हुई थी।
टोयोटा बना रही एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी
टोयोटा ऐसी एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी लाने की तैयारी कर रही है, जो EV उद्योग में क्रांति ला सकती है। कंपनी ने इसी साल इस बैटरी की जानकारी दी है। सॉलिड-स्टेट बैटरी की लागत कम होगी, जिससे इलेक्ट्रिक कार की कीमत में भी कमी आएगी। ये बैटरियां एक बार चार्ज करने पर 1,200 किलोमीटर तक की रेंज देने की उम्मीद है। टोयोटा का दावा है कि सॉलिड-स्टेट बैटरियों से EV चार्जिंग का समय घटकर करीब 10 मिनट हो सकता है।
हीरो और एथर के साथ मिलकर BPCL लगा रही चार्जिंग स्टेशन
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनान एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ मिलकर एथर एनर्जी 21,000 पेट्रोल पंप पर चार्जिंग नेटवर्क लगा रही। इसे एथर ग्रिड नाम दिया गया है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स भी BPCL के साथ मिलकर 7,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि अब तक BPCL के 90 पेट्रोल पंप पर EV चार्जिंग की सुविधा है।
इस साल अधिक हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री
इस साल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2023 में जनवरी से लेकर नवंबर तक कुल 13,87,114 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जनवरी से लेकर नवंबर तक बेची गई 9,24,111 यूनिट्स की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल भी इलेक्ट्रिक वाहन धूम मचाएंगे और इनकी बिक्री और भी बढ़ेगी।