Page Loader
JSW समूह ओडिशा में बनाएगा इलेक्ट्रिक वाहन, 40,000 करोड़ के निवेश का ऐलान
JSW समूह ओडिशा में बनाएगा इलेक्ट्रिक वाहन

JSW समूह ओडिशा में बनाएगा इलेक्ट्रिक वाहन, 40,000 करोड़ के निवेश का ऐलान

Feb 10, 2024
02:18 pm

क्या है खबर?

JSW समूह ने कटक और पारादीप में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ समझौता किया है। इन दोनों संयंत्रों के लिए कंपनी राज्य में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इनमें से 25,000 करोड़ का निवेश EV और बैटरी संयंत्र के लिए कटक और बाकी पारादीप में होगा। यहां EV के कलपुर्जे बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इस निवेश से ओडिशा में 11,000 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।

निवेश

2 चरणों में होगा निवेश

समूह के EV उत्पादन के क्षेत्र में कदम बढ़ाने के हिसाब से निवेश की यह घोषणा महत्वपूर्ण है। कुछ दिन पहले कंपनी ने MG मोटर इंडिया के स्वामित्व वाली SAIC मोटर कॉर्प के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया था। यह विशेष तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करेगा। JSW समूह ने बताया कि यह निवेश 2 चरणों में करेगी। साथ ही कहा कि वह गुजरात और तमिलनाडु की तरह ओडिशा में EV निर्माण का पूरा इकोसिस्टम तैयार करेगी।

बयान

इकोसिस्टम तैयार करने पर रहेगा जोर

समूह ने बताया कि एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट में एक 50 GWH EV बैटरी प्लांट है। इसमें कमर्शियल और सवारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरियां तैयार होंगी। इसके अलावा ई-पावरट्रेन, लिथियम रिफाइनरी, कॉपर स्मेल्टर और इससे संबंधित कलपुर्जों का निर्माण शामिल हैं। समूह ने बताया कि इस निवेश से कटक में 4,000 और पारादीप में 7,000 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।