वोल्वो अगले साल भारत में लॉन्च करेगी EX30 और EX90, कंपनी अधिकारी ने की पुष्टि
स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो ने 2025 तक भारत में 2 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की है। अगले साल यहां वोल्वो EX30 और EX90 इलेक्ट्रिक SUV पेश होगी। दोनों इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च की पुष्टि मंगलवार को वॉल्वो इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने की है। दोनों गाड़ियों को कम्पलीट नॉक-डाउन (CKD) यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा। कंपनी वर्तमान में यहां 2 EV- XC40 रिचार्ज और वोल्वो C40 रिचार्ज की पेशकश करती है।
वोल्वो EX90 इन सुविधाओं के साथ आएगी
वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक SUV में थॉर के हैमर LED हेडलाइट्स, एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, 22-इंच के अलॉय व्हील, C-आकार के स्प्लिट LED टेल लैंप मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में 14.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह ड्यूल-मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन के साथ आएगी, जो 600 किलोमीटर की रेंज और 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हाे सकती है।
वोल्वो EX30 में मिलेगी 480 किलोमीटर की रेंज
वोल्वो EX30 कंपनी के लाइनअप में सबसे तेज है, जो 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। लग्जरी कार में वोल्वो लोगो के साथ बंद ग्रिल, थोर हैमर LED हेडलाइट्स के साथ केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह 51kWh और 69kWh की बैटरी के साथ आएगी, जो क्रमश: 344 किलोमीटर और 480 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 35 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आसपास रहने की उम्मीद है।