LOADING...
MG की कारों के लिए पहला ऑफ-ग्रिड सोलर EV चार्जिंग स्टेशन शुरू, बैटएक्स से मिलाया हाथ
MG कारों की चार्जिंग के लिए सोलर EV चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG की कारों के लिए पहला ऑफ-ग्रिड सोलर EV चार्जिंग स्टेशन शुरू, बैटएक्स से मिलाया हाथ

Feb 08, 2024
03:10 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों में सौर ऊर्जा से चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कंपनी बैटएक्स एनर्जीज से साझेदारी की है। बैटएक्स इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए ग्रिड से सौर ऊर्जा की पेशकश करने वाली पहली कंपनी है। ये EV चार्जिंग स्टेशन बाहरी बिजली स्रोतों पर निर्भर हुए बिना स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। ऐसे ही एक ऑफ-ग्रिड सोलर EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन आज (8 फरवरी) IIT दिल्ली में किया है।

तरीका 

चार्जिंग स्टेशन सौर ऊर्जा से पैदा करेगा बिजली 

MG की इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की पेशकश करने के लिए बैटएक्स के अलावा टाटा पावर, डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स और फोर्टम जैसी EV चार्जिंग सर्विस देने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। हालांकि, ऑफ-ग्रिड सोलर EV चार्जिंग स्टेशन किसी भी ग्रिड से बिजली का उपयोग नहीं करता है। इसके बजाय, यह चार्जिंग हब पर बिजली संग्रहीत करता है और फिर प्लग-इन किए गए इलेक्ट्रिक वाहन को चार्जिंग के लिए प्रदान करता है।

सिस्टम 

चार्जिंग स्टेशन में उपयोग किया गया है यह सिस्टम 

बैटएक्स सेकेंड-लाइफ बैटरी स्टोरेज सिस्टम का उपयोग करती है, जिसे MG मोटर्स के साथ साझेदारी में दिल्ली रिसर्च इंप्लीमेंटेशन एंड इनोवेशन की स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया था। यह सिस्टम 20kWh से शुरू होकर 100kWh तक स्केलेबल बिजली प्रदान करता है, जो 6.6kW सौर ऊर्जा का सपोर्ट करता है। MG भारत में ZS EV और काॅमेट EV जैसी इलेक्ट्रिक कारें पेश करती है। वर्तमान में कंपनी के पूरे भारत में लगभग 15,000 EV चार्जिंग पॉइंट हैं।