कार केयर टिप्स: डीजल गाड़ियों को चलाते समय रखें ये सावधानियां
पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हाेने के कारण दुनिया भर में डीजल गाड़ियों को बंद करने का दबाव बढ़ रहा है। इसके बावजूद भारत में डीजल कारें अभी भी लोकप्रिय हैं और खासकर बड़ी गाड़ियों में लोग डीजल इंजन का विकल्प चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके पीछे बड़ा कारण पेट्रोल की तुलना में डीजल की कम कीमत और अधिक माइलेज मिलना है। आइये जानते हैं कि डीजल गाड़ियों को चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
डीजल इंजन की कूलिंग का रखें खास ख्याल
डीजल कार चलाते समय टैंक में फ्यूल का स्तर कम नहीं होने दें। डीजल कम होने पर फ्यूल के बजाय कंबक्शन चेंबर में हवा और टैंक में जमा गंदगी पहुंच सकती है। इससे इंजन पार्ट्स को नुकसान होने का खतरा रहता है। साथ ही इंजन चालू करने के बाद कुछ देर गर्म होने के बाद ही गाड़ी चलाना ठीक रहता है। डीजल इंजन, पेट्रोल की तुलना में अधिक गर्म होते हैं, इसलिए कूलेंट और ऑयल का स्तर पर्याप्त रहना चाहिए।
डीजल गाड़ी की नियमित सर्विस जरूरी
डीजल गाड़ी को हाई गियर में कम RPM पर ड्राइविंग करने से भी बचना चाहिए। इससे इंजन और ट्रांसमिशन में बड़ा नुकसान हो सकता है। इन गाड़ियों में डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर (DPF) वाहन से हानिकारक उत्सर्जन तत्वों को निकलने से रोकता है। इसकी नियमित सर्विस और रखरखाव बहुत जरूरी है। एग्जॉस्ट से अधिक धुआं निकलना इंजन में खराबी का संकेत हो सकता है, जिसे को मैकेनिक को दिखाना जरूरी होता है। इसके अलावा, गाड़ी की नियमित सर्विस भी जरूरी है।