Page Loader
कार केयर टिप्स: गाड़ी में टूल किट के साथ ये उपकरण रखना भी है बेहद जरूरी 
कार में खराबी आने पर चेतावनी के लिए रिफ्लेक्टर ट्राएंगल होना चाहिए (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: गाड़ी में टूल किट के साथ ये उपकरण रखना भी है बेहद जरूरी 

Sep 23, 2023
04:34 pm

क्या है खबर?

कार से लंबे सफर पर जाने के दौरान कई आपातकालीन परिस्थितियों का समाना करना पड़ सकता है। इस दौरान टायर फटने से लेकर बैटरी में खराबी तक और कम दृश्यता जैसी कई अन्य विकट परिस्थितियों के लिए तैयार रहना जरूरी है। हालांकि, कुछ परेशानियों से निपटने के लिए आपकी गाड़ी की टूल किट में उपकरण मौजूद रहते हैं, लेकिन इनके अलावा भी कुछ और सुरक्षा साधनों की आवश्यकता रहती है। आइये जानते हैं गाड़ी में क्या-क्या उपकरण और रखने चाहिए।

जम्पर केबल 

जम्पर केबल हुई तो रास्ते में नहीं अटकेगी आपकी कार 

कार के साथ आने वाली टूल किट के अलावा आपको जम्पर केबल रखना चाहिए, जो बैटरी के काम नहीं करने पर कार को सही बैटरी से जंप-स्टार्ट करने में मदद करता है। बेहतर ड्राइविंग के लिए टायर्स में हवा का दबाव पर्याप्त रखना जरूरी है। इसकी जांच के लिए टायर प्रेशर गेज के साथ हवा भरने के लिए पोर्टेबल एयर कंप्रेसर भी लेकर चलें। रात के समय आपात स्थिति से निपटने के लिए आपके पास टॉर्च होना भी जरूरी है।

प्राथमिक उपचार 

फर्स्ट एड किट में होनी चाहिए आवश्यक दवाएं 

कार के साथ एक मल्टीपर्पज टूल होना चाहिए, जो कॉम्पैक्ट होने के साथ कई उपकरणों का काम करता है। गाड़ी में खराबी आने पर दूसरे वाहन चालकों को सचेत करने के लिए रिफ्लेक्टर ट्राएंगल या फ्लेयर्स रखना चाहिए। साथ ही कार फंसने पर निकालने के लिए टो स्ट्रैप, आग जनित हादसा होने पर पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र और दुर्घटना होने के बाद कार से निकलने में लाइफहैमर मददगार होता है। फर्स्ट एड किट में प्राथमिक उपचार की पर्याप्त दवांए होनी चाहिए।