फास्टैग लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, जल्दी पार कर लेंगे टोल बूथ
क्या है खबर?
देश में टोल टेक्स देने के लिए सभी चौपहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य है। इससे हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल का डिजिटल भुगतान किया जा सकता है।
इसके लिए फास्टैग का स्टीकर वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है। जब आपकी कार टोल गेट पर पहुंचती है, तो स्कैनर मशीन इसे स्कैन कर टैग से जुड़े डिजिटल वॉलेट से शुल्क काट लेती है।
आइये जानते हैं कि वाहन पर फास्टैग को कैसे लगाया जाना चाहिए।
कैसे लगाएं?
फास्टैग लगाते समय ये रखें सावधानी
फास्टैग स्टिकर को कुछ सावधानी के साथ आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले विंडशील्ड को गीले कपड़े से साफ करें।
इसके बाद स्टिकर से चिपकने वाला लाइनर हटा दें और इसे विंडशील्ड पर कार के अंदर से चिपकाएं और अच्छे से दबा दें।
स्टिकर को चिपकाने के लिए किसी अन्य सामग्री जैसे सुपरग्लू, डबल-साइडेड टेप का उपयोग नहीं करें। स्टिकर को टूटी हुई विंडशील्ड पर न लगाएं, क्योंकि इससे स्टिकर को नुकसान पहुंच सकता है।
पोजीशन
कार में कहां लगाए फास्टैग?
स्कैनर डिजिटल वॉलेट से टोल शुल्क काटने के लिए फास्टैग स्टिकर को स्कैन करता है। इसलिए स्टिकर का सही जगह लगा होना जरूरी है।
यह विंडशील्ड पर ऐसी स्थिति में हाेना चाहिए कि स्कैनर को आसानी से दिखाई दे सके। इसके लिए सबसे सही जगह विंडस्क्रीन के बीच में सबसे ऊपर अंदर के रियरव्यू मिरर के पीछे होती है।
इससे टोल पर स्कैनर इसे आसानी से स्कैन कर सकता है और आपको वहां ज्यादा समय तक रुकना नहीं पड़ेगा।