डीजल गाड़ियों पर बैन की हो रही बात, फिर केवल पेट्रोल वेरिएंट में आएंगी ये SUVs
क्या है खबर?
देश के बड़े शहरो में डीजल से चलने वाले सवारी वाहनों पर 2027 तक बैन लगाया जा सकता है। कुछ समय पहले ही पेट्रोलियम मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजेक्शन एडवाइजरी कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में इसकी सिफारिश की थी।
अगर ऐसा होता है तो इस वजह से कई मशहूर गाड़ियों के डीजल वेरिएंट की बिक्री बंद हो सकती है। आज हम आपके लिए उन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका डीजल वेरिएंट बंद हो सकता है।
#1
टाटा हैरियर और सफारी
टाटा हैरियर और सफारी SUVs टाटा लाइनअप में उपलब्ध 2 पावरफुल डीजल गाड़ियां हैं। अगर सरकार डीजल गाड़ियां बंद करती है तो टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर में मिलने वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन का उत्पादन बंद कर देगी।
संभावित प्रतिबंध को देखते हुए टाटा मोटर्स एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पर काम कर रही है, जिसका इस्तेमाल कंपनी इन दोनों गाड़ियों में करेगी।
आने वाले कुछ महीनों में ये दोनों गाड़ियां पेट्रोल इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध होंगी।
#2
बंद होंगी महिंद्रा की ये पावरफुल डीजल SUVs
महिंद्रा देश में थार, बोलेरो, बोलेरो नियो, XUV300, XUV700, स्कॉर्पियो-N और स्कॉर्पियो क्लासिक जैसे डीजल मॉडलों की बिक्री करती हैं। डीजल इंजन पर प्रतिबंध के बाद इन गाड़ियों की बिक्री केवल पेट्रोल वेरिएंट में होगी।
महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो-N और XUV700 में 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन उपलब्ध हैं, जिसे कंपनी 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ रिप्लेस करेगी।
बोलेरो नियो और XUV300 में 1.2-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी बोलेरो SUV के लिए एक नया पेट्रोल इंजन लाएगी।
#3
किआ भी बंद करेगी अपनी कई डीजल गाड़ियां
किआ मोटर्स भी देश में उपलब्ध अपनी किआ सॉनेट, कैरेंस और सेल्टोस के डीजल मॉडल को बंद कर सकती है। बता दें कि कैरेंस और सेल्टोस 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती हैं।
ऐसे में अगर किआ डीजल इंजन बंद करती है तो ये दोनों गाड़ियां केवल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ ही आएंगी।
कंपनी किआ सॉनेट के 1.5-लीटर डीजल इंजन को भी बंद करेगी और यह गाड़ी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
#4
हुंडई की ये डीजल गाड़ियां भी होंगी बंद
अगर सरकार डीजल गाड़ियां बंद करती है तो हुंडई भी अपनी सभी डीजल इंजन वाली गाड़ियों का उत्पादन बंद कर देगी। इसके बाद कंपनी भारतीय बाजार में केवल इलेक्ट्रिक और पेट्रोल गाड़ियों की ही बिक्री करेगी।
वर्तमान में हुंडई की क्रेटा, अल्काजार और वेन्यू SUV 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल पावरट्रेन के साथ आती हैं। डीजल प्रतिबंध के बाद इन मॉडलों के डीजल पावरट्रेन को बंद कर दिया जाएगा और इनमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
CNG और इलेक्ट्रिक में बदले जाएंगे सभी पुराने डीजल वाहन
एडवाइजरी कमेटी द्वारा इन पुराने डीजल वाहनों का इस्तेमाल जारी रखने के लिए वाहन मालिकों को कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। अगर वाहन मालिक चौपहिया डीजल वाहनों का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें CNG या इलेक्ट्रिक में अपग्रेड करना होगा।
बता दें कि ऑटोमोबाइल कंपनियां डीजल वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक और CNG किट बनाने पर काम कर रही हैं। किफायती होने के कारण सबसे अधिक जोर CNG किट पर है।