कार केयर टिप्स: कम पेट्रोल-डीजल में गाड़ी चलना पड़ सकता है भारी
कार में तेल खत्म होने से पहले ही ड्राइवर को संकेत मिल जाते हैं कि अब उसे टैंक में पेट्रोल-डीजल भरवाने की आवश्यकता है। कार मालिक गाड़ी के रिजर्व में आते ही फ्यूल डलवा लेते हैं, लेकिन कई ऐसे भी होते हैं, जो टैंक में मौजूद ईंधन की आखिरी बूंद तक निचोड़ने की कोशिश करते हैं। आइये जानते हैं बहुत कम फ्यूल के साथ गाड़ी चलाने या टैंक को पूरी तरह से खाली रखने से क्या नुकसान हो सकता है।
फ्यूल कम रहने से पंप हो सकता है खराब
पेट्रोल या डीजल फ्यूल पंप के लिए इन्सुलेशन और लुब्रिकेंट की तरह काम करता है। टैंक में पर्याप्त ईंधन नहीं होने पर पंप को सही चिकनापन नहीं मिलता है। आप लगातार कम ईंधन पर गाड़ी चलाते हैं, तो फ्यूल पंप ज्यादा गरम होने के कारण समय से पहले क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसके अलावा, लंबे समय तक हवा के संपर्क में रहने से भी पंप के जल्दी खराब होने की संभावना रहती है।
इंजन में पहुंच सकता है फ्यूल टैंक में जमा कचरा
पेट्रोल-डीजल में कई दूषित पदार्थ भी होते हैं, जो टैंक के तल में मलबे के रूप में जमा हो जाते हैं। टैंक में कम फ्यूल होने पर पंप तले में जमा गंदगी को खींचकर इंजन में पहुंचा देगा। इससे इंजेक्टर और फ्यूल फिल्टर बंद होने से इंजन को नुकसान होने का खतरा रहता है। कम फ्यूल के कारण गाड़ी बीच रास्ते बंद हो सकती है, जिससे पावर स्टीयरिंग और पावर ब्रेक नियंत्रण के खोने से हादसा हो सकता है।