Page Loader
कार केयर टिप्स: इन बातों पर नहीं दिया ध्यान तो खराब हो जाएंगे गाड़ी के टायर  
खराब टायर्स के साथ गाड़ी चलाना दुर्घटना का कारण बन सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: इन बातों पर नहीं दिया ध्यान तो खराब हो जाएंगे गाड़ी के टायर  

Sep 23, 2023
08:58 am

क्या है खबर?

टायर गाड़ी का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिनके ऊपर यह टिकी होती है। ऐसे में इनका रखरखाव भी उतना ही जरूरी है। ज्यादातर लोग ये मानते हैं कि समय के साथ टायर घिस जाते हैं, लेकिन इसके अलावा, कई कारण है, जिससे टायर जल्दी घिस जाते हैं। टायर घिसने से सड़क पर इनकी ग्रिप कमजोर पड़ जाती है, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है। आइये जानते हैं किन कारणों से गाड़ी के टायर जल्दी खराब होते हैं।

व्हील बैलेंसिंग 

एक तरफ से ज्यादा घिस रहे तो कराएं व्हील बैलेंसिंग

कारों में टायर कई बार नीचे की सतह की बजाय साइड या अंदर से घिसने लगता है, जिस पर हम ध्यान नहीं देते। ऐसा तब होता है, जब टायर के एलाइनमेंट में दिक्कत होती है। ऐसे में बैलेंसिंग सही कराने के साथ टायर को भी बदलने की जरूरत है। सस्पेंशन में खराबी के कारण भी टायर छोटे-छोटे हिस्सों में घिसता है। ऐसे में कार के शॉकर्स को दुरुस्त कराना बहुत जरूरी है और साथ ही खराब टायर भी हटा दें।

एयर प्रेशर 

टायर्स में पर्याप्त रखें हवा का दबाव

कम एयर प्रेशर के कारण भी टायर बीच में से ज्यादा घिसने लग जाते हैं। इसलिए कार ड्राइव पर ले जाने से पहले सभी टायर्स की हवा चेक करा लें। साथ ही टायर में गहरा कट लगने पर छोटे-छोटे तार निकल आते हैं। ऐसे टायर्स के साथ गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा, कार को धूप में खड़ी रखने से भी टायर कहीं-कहीं से फूल जाते हैं, जिससे चलाते समय गाड़ी का बैलेंस बिगड़ रहता है।