Page Loader
होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट का उत्पादन हुआ बंद, जानिए इसकी वजह
होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट का उत्पादन हुआ बंद (तस्वीर: होंडा)'

होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट का उत्पादन हुआ बंद, जानिए इसकी वजह

लेखन अविनाश
Jan 19, 2023
04:11 pm

क्या है खबर?

कार कंपनियां धीरे-धीरे डीजल कारों का उत्पादन बंद करने लगी हैं। मारुति और फॉक्सवैगन पहले ही डीजल कारें बनाना बंद कार चुकी हैं। अब जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपनी डीजल से चलने वाली गाड़ियों को बंद करने की योजना बना रही है। कंपनी ने सबसे पहले अपनी होंडा अमेज के डीजल मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। आइये इस बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है होंडा अमेज का डिजाइन?

इस सेडान कार के आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है। अमेज मॉडल में 2,470mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। इस कार में रियर विंडो डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज भी दिया गया है। होंडा की इस कार में LED हेडलाइट्स, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), LED टेल लैंप्स, और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें अडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर मौजूद हैं।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ आती है होंडा अमेज डीजल

होंडा अमेज की केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ शानदार केबिन दिया गया हैं। इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ गियरशिफ्ट पैडल भी लगा हुआ है। अमेज कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इस गाड़ी के डीजल मॉडल में 1.5 लीटर का i-DTEC डीजल इंजन मिलता है, जो 99hp की पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है।

वजह

क्या है डीजल गाड़ियों को बंद करने की वजह?

बता दें कि इस साल में भारत में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) स्टैंडर्ड प्रभावी हो जाएंगे। इसके तहत कॉर्पोरेट ऐवरेज फ्यूल इकॉनमी (CAFE-2) मानक भी लागू हो जाएगा। इस नियम के लागू होने के बाद केवल लैब में नहीं बल्कि सड़कों पर भी कंपनियों की गाड़ियों को इन स्टैंडर्ड पर खरा उतरना अनिवार्य होगा। चूंकि डीजल से चलने वाली गाड़ियां अधिक प्रदूषण करती है इसलिए कई कंपनियां धीरे-धीरे इन्हे बंद करने में लगी हुई हैं।

जानकारी

ऑटो कंपनियां कर रही है CAFE-2 लागू करने की तारीख को बढ़ाने की मांग

सरकार 1 अप्रैल 2023 को CAFE-2 स्टैंडर्ड को लागू करने वाली है। इसके तहत कोई भी गाड़ी को एक किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान 113 ग्राम से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड नहीं छोड़ सकती। वर्तमान में यह 130 ग्राम तक मान्य है। इस बारे में ऑटो कंपनियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के प्रभावों को देखते हुए CAFE-2 के नियमों को BS6-(II) मानकों को लागू करने की अवधि को अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया जाए।

न्यूजबाइट्स प्लस

होंडा लेकर आ रही अपनी पहली SUV

भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए होंडा मोटर कंपनी पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपनी पहली SUV लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कार हुंडई क्रेटा और मारुती सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। इससे पहले कंपनी भारत में अपने डीलरशिप को भी अपग्रेड करेगी। इसके लिए होंडा लगभग 260 करोड़ रुपये के निवेश योजना बना रही है।