
कार केयर टिप्स: कार के पेंट का कैसे रखें ख्याल? ये अपनाएं तरीके
क्या है खबर?
कार के पेंट की चमक इसे लंबे समय तक नई जैसी बनाए रखती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि कार के अन्य पार्ट्स की देखभाल के साथ कलर मेंटेन रखने की जरूरत है।
रंग की अच्छी स्थिति पुरानी कार की अच्छे कीमत दिलाने में भी मदद करती है। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप भी अपनी कार को हमेशा नई बनाए रख सकते हैं।
आइये जानते हैं कैसे आप कार के पेंट को फीकी पड़ने से बचा सकते हैं।
कार वॉशिंग
कार धुलाई के समय रखें ये सावधानी
पेंट की चमक को फीका पड़ने से बचाने के लिए आपको कार धुलाई के समय डिटर्जेंट की जगह कार वॉशर शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कार धोते समय सॉफ्ट वाशिंग ब्रश या सूती कपड़े का उपयोग करना चाहिए।
कार धोने के बाद वैक्स करना ना भूलें। यह धूप में कार के रंग को फीका पड़ने से बचाता है।
गर्मियों में रंग उड़ने से बचाव के लिए कार की अल्ट्रावॉयलेट प्रोटेक्शन वाली पॉलिश कराना फायदेमंद होता है।
कार लेमिनेशन
पेंट बचाने के लिए करवा सकते हैं लेमिनेशन
कार की चमक बरकरार रखने के लिए कार पार्किंग करते समय ध्यान रखें कि वहां तेज धूप ना हो। इससे रंग की चमक फीकी पड़ने लगती है।
संभव हो तो हमेशा छांया या शेड पार्किंग में ही पार्क करें। बारिश और ठंड के मौसम में भी गाड़ी को पार्किंग में किसी मुलायम वाटरप्रूफ कवर से ढककर खड़ा करना चाहिए।
हर मौसम में कार की बॉडी को साफ-सुथरी रखने के लिए लेमिनेशन भी लगवा सकते हैं।