इलेक्ट्रिक वाहन की सुरक्षित चार्जिंग के लिए अपनाएं ये तरीके, कभी नहीं आएगी परेशानी
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। EV पर्यावरण के लिए अनुकूल होने के साथ ईंधन पर होने वाले आपके खर्चे की भी बचत करते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए इसकी सही से चार्जिंग बेहद जरूरी है। कुछ सावधानियां बरत कर आप इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की सुरक्षित चार्जिंग कर सकते हैं। आइये जानते हैं सुरक्षित चार्जिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
प्रमाणित स्टेशन पर ही करें EV की चार्जिंग
इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षित चार्जिंग के लिए प्रमाणित EV चार्जिंग स्टेशन का ही उपयोग करना चाहिए। यहां आपको ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैटरी को नुकसान से बचाने के लिए शून्य से नीचे और 100 डिग्री फारेनहाइट ज्यादा तापमान पर EV को चार्ज करने से बचना चाहिए। बारिश के दौरान या चार्जिंग केबल पर पानी होने या कट लगा होने की स्थिति में चार्जिंग करने से भी नुकसान हो सकता है।
ओवरचार्जिंग से हो सकता है बैटरी को नुकसान
EV चार्जिंग के दौरान आवश्यकता होने पर हेवी-ड्यूटी एक्सटेंशन कॉर्ड का ही उपयोग करें। वाहन को कभी ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी खराब होने के साथ उसकी लाइफ कम हो सकती है। साथ ही बैटरी को 0 प्रतिशत तक खत्म या 100 फीसदी तक चार्ज करने से भी बचना चाहिए और चार्जिंग लेवल 20-80 फीसदी के बीच रखें। लंबे समय तक EV का इस्तेमाल नहीं करना भी बैटरी को प्रभावित करता है। इसलिए बैटरी को नियमित चेक करते रहें।