कार केयर टिप्स: इन आसान तरीकों से हमेशा महकता रहेगा गाड़ी का केबिन
कार की देखभाल में जितना जरूरी इसे बाहर से साफ रहना है, उतना ही केबिन के अंदर भी होता है। एक स्वच्छ और महकते रहने वाला केबिन आपको राइडिंग का सुखद अनुभव प्रदान करता है। सफाई की अनदेखी और रखारखाव के अभाव में गाड़ी अंदर से जल्द ही पुरानी जैसी दिखने लगती है। यह आगे चलकर आपकी कार के रीसेल वेल्यू भी कम कर देता है। जानते हैं कि वे तरीके जिनसे आपकी कार का केबिन हमेशा महकता रहेगा।
कार के अंदर खाने-पीने से बचें
कार में बहुत से लोग खाते-पीते हैं, जिससे अंदर गंदगी और बदबू फैलती है। इसलिए, केबिन के अंदर खाने-पीने से बचना चाहिए। केबिन में AC वेंट पर गंदगी जमा होने से भी बदबू आने लगती है। एयर वेंट को रुई या पतले स्पंज से साफ करते रहना चाहिए और AC उपयोग में नहीं लेने के दौरान फ्लैप रखें। कॉफी बीन्स को भी एयर फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और ये दुर्गंध को सोख लेती हैं।
एसेंशियल ऑयल भी हो सकता है सस्ता विकल्प
कार केबिन को सुगंधित रखने के लिए डिफ्यूजर में एसेंशियल ऑयल का भी उपयोग कर सकते हैं। ये ऑयल एयर फ्रेशनर का तो काम करेंगे ही साथ ही आपको तनाव मुक्त और ऊर्जावान भी बनाए रखेंगे। इसके साथ ही सुगंधित मोमबत्तियाें का इस्तेमाल भी किफायती और आसान उपाय हो सकता है। धूप से पिघलकर ये मोमबत्ती कार में सुगंध फैलाती हैं। इसके अलावा, बाहर की ताजा हवा भी केबिन की दुर्गंध को बाहर निकालने में सहायक है।