कार केयर टिप्स: इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो ब्रेक सिस्टम दे जाएगा धोखा
ब्रेक का सही तरह से काम करना कार की सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बेहद जरूरी है। ब्रेकिंग सिस्टम के खराब होने की स्थिति में कार चलाते समय कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ज्यादातर गाड़ी मालिक सर्विस के समय ही ब्रेक्स को ठीक करवाते हैं। कई ऐसे संकेत हैं, जिनसे पता लगाया जा सकता है कि अब इनकी मरम्मत कराने का समय आ गया है। आइये जानते हैं कैसे पता करें गाड़ी का ब्रेक सिस्टम खराब हो गया है।
ब्रेक लगाते समय आती है तेज आवाज
कार चलाने के दौरान ब्रेक लगाते समय अगर तेज आवाज आती है तो समझ जाइये कि ब्रेक पैड खराब हो गए हैं। धातु से धातु की रगड़ने की आवाज यही संकेत देती है। ब्रेक लगाने के दौरान ब्रेक पैडल या स्टीयरिंग व्हील में वाइब्रेशन भी घिसे हुए ब्रेक पैड या बिगड़े रोटर्स की तरफ इशारा करता है। साथ ही ब्रेक लाइनों में हवा या ब्रेक फ्लूड रिसाव के कारण ब्रेक लगाने के लिए पैडल पर अत्यधिक दबाव डालना पड़ता है।
ब्रेक लगाते समय आती है जलने की तेज गंध
ब्रेक लगाते समय कार एक तरफ खिंचती है, तो यह असमान ब्रेक पैड घिसने या ब्रेक कैलिपर में खराबी की तरफ इंगित करता है। ब्रेक लगाते समय तीखी जलने की गंध और गाड़ी को रुकने में समय लगने पर समझ जाना चाहिए कि ब्रेक सिस्टम को मेंटिनेंस की जरूरत है। इसके अलावा, ब्रेक फ्लूड रिसाव भी इसी तरफ इशारा करता है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) या ब्रेक वार्निंग लाइट्स भी ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी का संकेत देती हैं।