अमेरिका की चीन को चेतावनी, कहा- रूस की मदद की तो भुगतने पड़ेंगे नतीजे
क्या है खबर?
बीते दिन खबर आई थी कि यूक्रेन पर हमला कर रहे रूस ने चीन से सैन्य उपकरण और आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी।
अब अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है कि अगर वह रूस की मदद करेगा तो उसे इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने रोम में चीन के ऑफिस ऑफ फॉरेन अफेयर्स कमीशन के साथ बैठक में अमेरिका का रूख स्पष्ट कर दिया है।
पृष्ठभूमि
आर्थिक प्रतिबंधों से बचने के लिए रूस ने मांगी चीन की मदद
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन पर हमले के कारण आर्थिक प्रतिबंधों झेल रहे रूस ने इनके प्रभाव से बचने के लिए चीन से आर्थिक सहायता मांगी है।
यह भी जानकारी मिली है कि रूस हमले की शुरूआत से ही चीन से सैन्य उपकरणों की मांग कर रहा है और वह चाहता है कि चीन उसे सैन्य सामान की आपूर्ति करे।
अधिकारियों ने बताया कि इस बात के संकेत मिले हैं कि चीन रूस की मदद कर सकता है।
बयान
नहीं दी जाएगी रूस की मदद की इजाजत- अमेरिका
गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "हम देख रहे हैं कि चीन या कोई दूसरा देश साजो-सामान, आर्थिक, वित्तीय या दूसरे तरीकों से किस हद तक रूस की मदद कर रहा है। चीन के साथ निजी और सार्वजनिक तौर पर हमारा रवैया साफ रहा है कि अगर कोई मदद की जाती है तो इसके परिणाम होंगे।"
सुलिवान ने भी चेताया कि दुनिया के किसी भी देश की तरफ से रूस को किसी तरह की मदद बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चर्चा
यूक्रेन के मुद्दे पर भी हुई चीन और अमेरिका की बातचीत
सुलिवान की चीनी अधिकारियों के साथ चली लगभग सात घंटे लंबी बैठक में यूक्रेन पर भी चर्चा हुई थी। इसके अलावा दोनों देश बातचीत के रास्ते खुले रखने पर भी सहमत हुए हैं।
एक अमेरिकी अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, "हम इस वक्त चीन के रूस की तरफ झुकाव को लेकर चिंतित है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सीधे तौर पर इन चिंताओं और कुछ कदमों के संभावित असर और परिणाम को लेकर चर्चा की थी।"
प्रतिक्रिया
चीन ने अमेरिका पर लगाया गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप
चीन ने सीधे तौर पर रूस द्वारा मदद मांगने की रिपोर्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उसने अमेरिका पर यूक्रेन युद्ध में चीन की भूमिका पर दुर्भावना के साथ गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है।
अमेरिका स्थित चीनी दूतावासा के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने कहा कि अभी चीन की सबसे बड़ी प्राथमिकता तनावपूर्ण स्थिति को और बिगड़ने या अनियंत्रित होने से रोकना है।
उन्होंने रिपोर्ट्स के बारे में कुछ भी पता नहीं होने की बात कही।
जानकारी
रूस ने चीन से मांगे हैं पांच तरह के हथियार- रिपोर्ट
फाइनेंशियल टाइम्स ने जानकारी दी है कि अमेरिका ने अपने सहयोगियों को बताया है कि रूस ने चीन से पांच तरह के हथियार मांगे हैं। इनमें जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, ड्रोन, खुफिया जानकारी जुटाने वाले उपकरण, सैन्य वाहन और साजो-सामान ले जाने वाले वाहन शामिल है।
अमेरिका ने यह भी दावा किया है कि चीन ने रूस की मदद करने की इच्छा जताई है।
हालांकि, रूस इस तरह की मांग से इनकार करता रहा है।
जानकारी
यूक्रेन युद्ध का आज 20वां दिन
यूक्रेन में जारी रूस के आक्रमण का आज 20वां दिन है। आज दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अगले दौर की बातचीत हो सकती है।
इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि मई तक रूस के संसाधन कम पड़ जाएंगे और वह युद्ध समाप्त करने पर बाध्य होगा।
वहीं चीन ने यूरोपीय संघ और रूस से बातचीत करने की अपील की है ताकि एक-दूसरे की सुरक्षा चिंताओं को समझते हुए संकट का हल निकाला जा सके।