यूक्रेन संकट: सुप्रीम कोर्ट ने लोगों में बेचैनी पर जताई चिंता, हेल्पलाइन बनाने का दिया सुझाव
क्या है खबर?
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के संबंध में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला सुनाने से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना ने कहा कि वो सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, "हम उन कदमों की सराहना करते हैं और हम लोगों में बेचैनी को लेकर भी चिंतित हैं।"
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्पणी
दुखद है कि पुरानी गलतियों से सबक नहीं लिया- कोर्ट
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी को लेकर एक छात्रा की ओर से दायर जनहित याचिका समेत दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए CJI रमन्ना ने कहा, "यह दुखद है कि हमने पुरानी गलतियों से सबक नहीं सीखा और फिर युद्ध का सहारा लिया। हमें इस बारे में ज्यादा नहीं कहना है, लेकिन छात्रों के बारे में चिंता हैं।"
कोर्ट ने सरकार को ऑनलाइन हेल्पलाइन स्थापित करने का सुझाव दिया है ताकि परिजनों को उनके बच्चों का पता चलता रहे।
जानकारी
सरकार ने कही 17,000 नागरिकों को निकालने की बात
CJI रमन्ना, जस्टिस एस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने कहा, "हम कोई आदेश पारित नहीं करेंगे। आप कुछ करिये।" इसके बाद केंद्र का पक्ष रख रहे अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि भारत की सरकार भी सुप्रीम कोर्ट की तरह चिंतित है।
वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि अभी तक 17,000 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है।
बता दें कि यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चलाया जा रहा है।
जानकारी
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्या कहा था?
गुरुवार को सुनवाई के दौरान CJI रमन्ना ने कहा, "एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश कुछ नहीं कर रहे। छात्रों के हालात पर हमें भी बुरा लग रहा है, लेकिन हम क्या कर सकते हैं? क्या हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं?"
आगे उन्होंने कहा था कि सरकार छात्रों को निकालने के प्रयास कर रही है। फिर भी वो इसकी तेजी बढ़ाने को कहेंगे।
यूक्रेन युद्ध
युद्ध की क्या स्थिति?
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का आज नौंवा दिन है और शुरूआती असफलताओं के बाद अब रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है।
रूसी सेना ने राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों को घेरा हुआ है और उन पर लगातार बमबारी कर रही है।
रूस ने दक्षिणी यूक्रेन स्थित खेरसन और काखोवका जैसे रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण शहरों पर भी कब्जा कर लिया है।
रूस के हमलों में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मारे गए हैं।