LOADING...
पूजा बेदी की मां मौत से पहले हो गई थीं गायब, बोलीं- कभी नहीं मिला शरीर
पूजा बेदी की मां प्रोतिमा बेदी की मौत कैसे हुई? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@poojabediofficial)

पूजा बेदी की मां मौत से पहले हो गई थीं गायब, बोलीं- कभी नहीं मिला शरीर

Aug 21, 2025
10:02 am

क्या है खबर?

बिंदास और आत्मविश्वास से भरीं अभिनेत्री पूजा बेदी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कबीर बेदी और शास्त्रीय नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं। पूजा की मां प्रोतिमा एक बिंदास ओडिसी डांसर थीं, जिन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी। हाल ही में उनकी बेटी पूजा ने बताया कि कैसी उनकी मां ने अपना जीवन अपनी तरह से जिया और उनकी मौत भी उनकी मर्जी से ही हुई। क्या कुछ बोलीं पूजा, आइए जानते हैं।

खुलासा

मां हमें होमवर्क नहीं करने देती थीं- पूजा

इंडियन एक्सप्रेस को पूजा ने बताया, "जुहू बीच की रेत पर मुझे ABCD सिखाना, हमें लगातार गले लगाना और चूमना, खूब हंसना, मां से जुड़ी मेरे जहन में सैकड़ों यादें हैं। हम कभी होमवर्क घर लाकर करने लगते तो मां डांटती थीं। कहती थीं, मैं तुम्हें घर का काम स्कूल ले जाने के लिए नहीं देती, तो वो तुम्हें घर लाने के लिए स्कूल का काम कैसे दे सकते हैं? यह मेरा तुम्हारे साथ समय है, अपना होमवर्क मत करो।"

निधन

"अपनी मर्जी से जिंदगी जी और अपनी मर्जी से मरीं"

पूजा कहती हैं, "मां ने हमेशा हर किसी की मदद की और उनका पूरा साथ दिया। वह किसी के भी जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी कर सकती थीं। मेरी मां एक ऐसी महिला थी, जो जो बनना चाहती थीं, उसके लिए बनी थीं।" 50 साल की उम्र से पहले ही मां के निधन पर पूजा बोलीं, "काश मैंने उनके साथ बहुत कुछ किया होता। उन्होंने अपनी मर्जी से जिंदगी जी और सचमुच अपनी मर्जी से मरीं।"

Advertisement

इच्छा

"हमें कभी मां का शरीर नहीं मिला"

पूजा ने बताया कि उनकी मां हमेशा कहती थीं कि वो प्रकृति में मरना चाहती हैं और प्रकृति के साथ एकाकार होना चाहती हैं। इस खूबसूरत, शानदार जिंदगी के अंत में वो नहीं चाहती थीं कि उन्हें किसी श्मशान में धकेला जाए जहां उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने का दिखावा किया जाए। प्रोतिमा बेदी प्रकृति में ही मरना चाहती थीं। उनका शरीर कभी नहीं मिला। वो ब्रह्मांड के साथ, धरती के साथ एकाकार हो गया था।

Advertisement

अंतिम यात्रा

आखिरी दिनों में कुल्लू चली गई थीं प्रोतिमा

पूजा बोलीं कि उनकी मां उनके पास आईं। उन्होंने अपनी वसीयत लिखी। अपनी संपत्ति से लेकर गहने तक, सबकुछ उन्हें सौंप दिया। उन्होंने कहा था, "सिद्धार्थ (पूजा का भाई) अब नहीं रहा, उसने आत्महत्या कर ली है। तुम ही मेरा एकमात्र सहारा हो। मैं चाहती हूं कि तुम मुझे जाने दो।" फिर 12 पन्नों का खत उन्होंने लिखा और बताया कि वह कुल्लू मनाली में हैं और बहुत खुश हैं। इसके बाद पूजा से उनकी आखिरी बार बात हुई थी।

जानकारी

बेटे की मौत के बाद अध्यात्म की ओर मुड़ गई थीं प्रोतिमा

प्रोतिमा 70 के दशक की एक मशहूर डांसर और मॉडल थीं। जब जवान हुईं तो उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। हालांकि, उन्हें ओडिसी नृत्यांगना के रूप में याद किया जाता है। जब उनके बेटे सिद्धार्थ ने आत्महत्या की तो वह अध्यात्म की तरफ मुड़ गईं।

Advertisement