LOADING...
अजीत अगरकर 2026 तक बने रहेंगे प्रमुख चयनकर्ता, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल- रिपोर्ट 
अजीत अगरकर का कार्यकाल BCCI ने बढ़ाया (तस्वीर: एक्स/BCCI)

अजीत अगरकर 2026 तक बने रहेंगे प्रमुख चयनकर्ता, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल- रिपोर्ट 

Aug 21, 2025
09:56 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर के काम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खुश है और ऐसी खबर है कि उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगरकर अब जून 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। बता दें कि हाल ही में अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा की थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

अगरकर के कार्यकाल से खुश है बोर्ड 

BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "उनके (अगरकर) कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते थे और टेस्ट व टी-20 में बदलाव का दौर भी देखा। बोर्ड ने उनका अनुबंध जून 2026 तक बढ़ा दिया था और वह कुछ महीने पहले इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं।" बता दें कि अगरकर के कार्यकाल के दौरान ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी-20 से संन्यास लिया।

सफल 

अगरकर के कार्यकाल में भारत ने जीती 2 ICC ट्रॉफी 

अगरकर का पहला कार्यकाल जून 2023 में शुरू हुआ था और तब से भारतीय टीम ने 2024 का टी-20 विश्व कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। अगरकर के नेतृत्व में भारतीय टीम 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अगरकर के कार्यकाल के दौरान ही रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट से संन्यास लिया।

चयन समिति 

वर्तमान चयन समिति में हो सकता है बदलाव 

अगरकर की अध्यक्षता वाली वर्तमान चयन समिति में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और श्रीधरन शरथ शामिल हैं। हालांकि, सितंबर में होने वाली वार्षिक आम सभा की बैठक (AGM) के बाद कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। शरथ का जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल सितंबर 2021 में शुरू हुआ और जनवरी 2023 में उन्हें सीनियर चयन समिति में पदोन्नत किया गया था। बोर्ड उनकी जगह किसी नए चेहरे को नियुक्त कर सकता है।

बदलाव 

महिला चयन समिति में भी होगा परिवर्तन 

ऐसी भी खबर है कि BCCI मौजूदा चयन समिति से खुश है और इसमें केवल एक बदलाव कर सकता है। बोर्ड सीनियर महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों के लिए भी आवेदन आमंत्रित करेगा। महिला समिति की अध्यक्ष नीतू डेविड, आरती वैद्य और मिथु मुखर्जी के साथ चयनकर्ता के रूप में 5 साल पूरे कर रही हैं। बोर्ड के नियमों के अनुसार, सदस्य अधिकतम 5 साल तक अपने पद पर बने रह सकते हैं।