कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति देखकर अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा
भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संकट ने दूसरे देशों को भी सतर्क कर दिया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को एडवायजरी कर मौजूदा स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द भारत छोड़ने और फिलहाल भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है। अमेरिका के गृह विभाग की तरफ से जारी उच्चतम स्तर की एडवायजरी में कहा गया है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण भारत में हर प्रकार की मेडिकल सहायता सीमित हो गई है।
एडवायजरी में क्या कहा गया है?
इस एडवायजरी में कहा गया है कि भारत से अमेरिका आने के इच्छुक नागरिक मौजूदा विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल दोनों देशों के बीच रोजाना 14 सीधी उड़ानें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा यूरोप होकर भी अमेरिकी नागरिक वापस आ सकते हैं।
एडवायजरी में भारत की स्थिति का वर्णन
एडवायजरी में आगे कहा गया है कि भारत में कोरोना के नए मामले और इस कारण होने वाली मौतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। कई जगहों पर कोरोना टेस्टिंग की सुविधा दबाव में है। आगे कहा गया है कि अस्पतालों में अन्य बीमारियों और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी पड़ गई है। ऐसी खबरें हैं कि कई शहरों में जगह की कमी के कारण अमेरिकी नागरिकों को भर्ती नहीं किया जा रहा है।
भारत में खतरनाक रूप लेती जा रही है महामारी
बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात लगातार खराब हो रहे हैं। कई शहरों में स्वास्थ्य इंतजामों को भारी कमी पड़ गई है और लोगों को एंबुलेंस, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाओं और अस्पतालों में बिस्तरों के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि श्मसान घाटों मे शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ने लगी है।
कई देश लगा चुके उड़ानों पर पाबंदी
भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए कई देश यहां से जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा चुके हैं। ब्रिटेन ने तो भारत को 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है, जिसके बाद यहां से जाने वाले केवल ब्रिटिश और आयरिश नागरिकों को ही वहां प्रवेश मिल रहा है। इसके अलावा हांगकांग ने 20 अप्रैल से 14 दिनों के लिए भारत से जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
भारत में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 3,79,257 नए मामले सामने आए और 3,645 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है। इनमें से 30,84,814 लाख सक्रिय मामले हैं और 2,04,832 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका के बाद भारत महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।