दिल्ली: अगले एक महीने में 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी सरकार, बैंकॉक से आएंगे टैंकर
मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रही दिल्ली में सरकार अगले एक महीने के भीतर 44 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकरों की कमी है और इसे पूरा करने के लिए बैंकॉक से 18 टैंकर आयात किए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बीते तीन दिन दिल्ली के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे है
फ्रांस से आएंगे 21 ऑक्सीजन प्लांट- केजरीवाल
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार इस्तेमाल के लिए तैयार 21 ऑक्सीजन प्लांट फ्रांस से आयात करेगी। उन्होंने कहा कि 44 ऑक्सीजन प्लांट में से आठ केंद्र सरकार लगाएगी, जबकि 36 दिल्ली सरकार स्थापति करेगी। अगले एक महीने में तैयार होने वाले इन प्लांट्स में 21 फ्रांस से आएंगे और बाकी 15 देश के भीतर से दिल्ली आएंगे। इन अस्पतालों को अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा ताकि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके।
बैंकॉक से आयात किए जाएंगे 18 टैंकर
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर आयात करने का फैसला किया है। ये कल से आना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमने इसके लिए केंद्र सरकार से वायुसेना के विमानों की इस्तेमाल की गुहार लगाई है। इस बारे में बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि बातचीत सफल रहेगी। इससे ऑक्सीजन लाने की समस्या हल हो जाएगी।" केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उद्योगों और बाकी राज्यों से भरपूर सहयोग मिला है।
"मुश्किल भरे रहे हैं बीते तीन दिन"
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है और स्थिति में सुधार आने लगा है। उन्होंने कहा, "कोरोना के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई में बीते तीन दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। हम सब को मिलकर महामारी से लड़ना है।" गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही है।
दिल्ली में लगातार बिगड़ती जा रही स्थिति
बता दें कि दिल्ली अभी कोरोना वायरस संक्रमण की अब तक की सबसे भीषण लहर का सामना कर रही है और यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बीते दिन शहर में 20,000 से अधिक नए मामले सामने और 380 मरीजों की मौत हुई। यह शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इसी बीच यहां लगभग 1,100 कोविड मौतों के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज न होने की बात भी सामने आई है।
ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई कई मरीजों की मौत
दिल्ली में अभी 92,358 सक्रिय मामले हैं और मरीजों के दबाव के कारण अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिन से लगभग हर चंद घंटे पर कोई न कोई अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आपातकालीन संदेश भेज रहा है। कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है और अभी भी संकट पूरी तरह टला नहीं है।