Page Loader
कोरोना महामारी के चलते ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

कोरोना महामारी के चलते ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

Apr 19, 2021
04:29 pm

क्या है खबर?

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा एक बार फिर रद्द हो गया है। उनके कार्यालय ने बताया कि बोरिस जॉनसन और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे और साल के अंत में दोनों की आमने-सामने मुलाकात होगी। भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका दौरा रद्द हुआ है। इससे पहले जॉनसन को जनवरी में भारत आना था, लेकिन तब इंग्लैंड में महामारी की स्थिति के चलते उनका दौरा रद्द हुआ था।

बयान

भारत की तरफ से क्या गया है?

भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी की हालिया स्थिति को देखते हुए दोनों देशों ने आपसी सहमति से फैसला लिया है कि बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत यात्रा पर नहीं आएंगे। बयान में आगे कहा गया है कि दोनों नेताओं ने भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के द्विपक्षीय संबंधों को उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुंचाने और इसके लिए लगातार संपर्क में रहने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।

जानकारी

रद्द नहीं होता तो जॉनसन का पहला भारत दौरा होता

अगर बोरिस जॉनसन इस महीने भारत आते तो उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद यह पहला विदेशी दौरा होता। पिछले महीने उनके कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा था कि भारत दौरे पर उनका मुख्य ध्यान इंडो-पैसिफिक इलाके पर होगा और वह ब्रेक्जिट के बाद इलाके में अपने देश के लिए नए मौके तलाशना चाहेंगे। हालांकि, अब उनका यह दौरा रद्द हो चुका है।

जानकारी

पहले कब रद्द हुआ था जॉनसन का भारत दौरा

भारत ने इस साल गणतंत्र दिवस पर बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनाकर आमंत्रित किया था। उन्होंने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया था, लेकिन बाद में UK में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण हालात खराब होने लगे और उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर भारत आने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद भारत ने बिना किसी मुख्य अतिथि के अपना गणतंत्र दिवस मनाया था।

कोरोना का कहर

भारत में कोरोना के कारण बिगड़ रहे हैं हालात

भारत में इन दिनों कोरोना की पहले से अधिक खतरनाक लहर के कारण रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के मामले दर्ज हो रहे हैं, जिसके चलते कई राज्यों में हालात बेहद खराब हो गए हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, गुजरात आदि राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन, अस्पतालों में बिस्तर और दवाओं की कमी पड़ गई है। कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का सहारा लिया है।

जानकारी

बीते दिन सामने आए रिकॉर्ड मरीज

भारत में बीते दिन 2,73,810 नए मामले सामने आए और 1,619 मरीजों की मौत हुई है। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले और मौतें हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 1,50,61,919 हो गई है और 1,78,769 मौतें हुई हैं।