नए कोरोना वेरिएंट के कारण ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाला, यात्रा पर पाबंदी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है और यहां से केवल ब्रिटिश और आयरिश नागरिकों को ब्रिटेन आने की इजाजत होगी। इसके अलावा भारत से आ रहे अन्य किसी व्यक्ति को ब्रिटेन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को इन पाबंदियों का ऐलान किया और ये स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4 बजे से लागू होंगी।
बयान
भारत से लौट रहे ब्रिटिश नागरिकों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य- हैनकॉक
ब्रिटिश संसद को सरकार के फैसले के बारे में सूचित करते हुए हैनकॉक ने कहा, "हमने भारत को रेड लिस्ट में जोड़ने का कठिन लेकिन महत्वपूर्ण फैसला ले लिया है। यहां से ब्रिटिश और आयरिश नागरिकों के अलावा किसी के भी आने पर प्रतिबंध रहेगा।"
उन्होंने कहा कि भारत और रेड लिस्ट में शामिल अन्य देशों से लौट रहे इन नागरिकों को भी 10 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा और इसके लिए उन्हें भारी-भरकम रकम चुकानी होगी।
फैसला
19 अप्रैल से पहले आए लोगों को खुद को करना होगा सेल्फ-आइसोलेट
हैनकॉक के अनुसार, जो लोग 19 अप्रैल सुबह 4 बजे से पहले रेड लिस्ट में शामिल इन देशों से ब्रिटेन आए हैं, उन्हें खुद को अपने घर पर 10 दिन के लिए सेल्फ-आइसोलेट करना होगा। इसके अलावा उन्हें दूसरे और आठवें दिन कोरोना वायरस का टेस्ट भी कराना होगा।
इसके बाद आने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा बताए गए होटलों में क्वारंटाइन में रहना होगा।
बता दें कि ब्रिटेन की रेड लिस्ट में 40 सबसे अधिक प्रभावित देश शामिल हैं।
मामले
ब्रिटेन में सामने आए भारतीय वेरिएंट के 103 मामले- हैनकॉक
भारत में रेड लिस्ट में डालने की वजह बताते हुए हैनकॉक ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोरोना वायरस के भारतीय वेरिएंट के 103 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से ज्यादातर बाहर से आए लोग हैं।
उन्होंने कहा कि क्या नया वेरिएंट अधिक तेजी से फैलता है या इस पर वैक्सीन का असर नहीं होता, ये देखने के लिए कुछ विश्लेषण किए गए हैं और डाटा का अध्ययन करने के बाद ये प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
जानकारी
हांगकांग भी लगा चुका है भारत से यात्रा पर प्रतिबंध
ब्रिटेन भारत से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाला दूसरा देश है और उससे पहले हांगकांग भी ऐसा कर चुका है। इसके अलावा अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को वैक्सीन लगने के बावजूद भारत ने जाने की सलाह दी है।
अन्य फैसला
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी रद्द कर दिया था अपना दौरा
बता दें कि कल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया था। वह अगले हफ्ते भारत आने वाले थे।
इससे पहले जनवरी में भी महामारी के कारण उनके भारत दौरे को टाल दिया गया था।
अगर वह भारत आते तो यह न केवल उनका पहला भारत दौरा होता, बल्कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने और महामारी की शुरूआत के बाद उनका पहला विदेशी दौरा होता।
कोरोना का कहर
भारत में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति बुरी तरह बिगड़ चुकी है और सोमवार को यहां 2,59,170 नए मामले सामने आए, वहीं रिकॉर्ड 1,761 मरीजों की मौत हुई।
देश में अब तक 1,53,21,089 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 1,80,530 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या रिकॉर्ड 20,31,977 हो गई है।
डबल म्यूटेंट वेरिएंट और लोगों की लापरवाही को इस उछाल का अहम कारण माना जा रहा है।