अमेरिका में पुलिस की मदद कर रहे रोबोट डॉग्स, प्राइवेसी को लेकर उठे सवाल
रोबोट्स धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन रहे हैं और बच्चों के खिलौनों से लेकर फैक्ट्री में वर्कस्टेशन लाइन तक इन्हें देखा जा सकता है। न्यू यॉर्क टाइम्स की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह अमेरिका की पुलिस रोबोट डॉग्स का इस्तेमाल शुरू कर रही है। न्यू यॉर्क पुलिस सर्विलांस के लिए बॉस्टन डायनमिक्स की ओर से डिजाइन किए गए रोबो डॉग की मदद ले रही है और इसे 'डिजिडॉग' नाम दिया गया है।
अपराध से लड़ने के लिए रोबोट की मदद
नया मामला ब्रोंक्स एरिया में हुई किडनैपिंग से जुड़ा है, जहां रोबोट डॉग काम आया। किडनैपर्स प्लंबर बनकर अपार्टमेंट में घुसे और अंदर मौजूद दो लोगों को कई घंटे तक बंधक बनाकर रखा। उनमें से एक भागने में सफल रहा और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने डिजिडॉग को अपार्टमेंट में भेजा, जिससे अंदर मौजूद खतरे का पता चल पाए। सामने आया कि किडनैपर अपार्टमेंट छोड़कर भाग चुके हैं।
रियल-टाइम में सर्विलांस का काम आसान
पुलिस ने रोबोटिक डॉग की मदद यह जानने के लिए ली थी कि किडनैप अब भी अपार्टमेंट में मौजूद हैं या नहीं। रोबोट में कैमरा और लाइट्स लगी हुई हैं और इनकी मदद से टू-वे कम्युनिकेशन रिमोटली किया जा सकता है। रोबोट में लगे कैमरों के साथ पुलिस रियल-टाइम में वीडियो सर्विलांस कर सकती है। इसके अलावा नाइट विजन कैमरा की मदद से यह रोबोट अंधेरे में भी देख सकता है।
क्या प्राइवेसी के लिए खतरा हैं ऐसे रोबोट?
रोबोट डॉग से जुड़ा मामला सामने आने के बाद प्राइवेसी से जुड़े सवाल भी उठने लगे हैं। अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के सीनियर पॉलिसी एनालिस्ट जे स्टेनली ने कहा कि रोबोट्स से पुलिस का काम करवाने से मोबाइल सर्विलांस, हैकिंग और प्राइवेसी को खतरा जैसे मामले आ सकते हैं। एक डेमोक्रेटिक रिप्रेजेंटेटिव ने ट्विटर पर लिखा कि डिजिडॉग मोबाइल मॉनीटर की तरह काम करता है। जे स्टेनली ने माना कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए पारदर्शिता जरूरी है।
नजरअंदाज नहीं किए जा सकते फायदे
साफ दिख रहा है कि तेजी से उभर रही रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के सामने चुनौतियां आ सकती हैं। हालांकि, इनसे होने वाले फायदों को नकारा नहीं जा सकता। SWAT टीम से जुड़े रहे कीथ टेलर ने कहा कि अगर किसी मोबाइल डिवाइस की मदद से अस्थिर जगहों की जानकारी जुटाई जा सके तो ऐसी स्थितियों में होने वाले जान के नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "पुलिस पर सवाल उठाना सही है, लेकिन फायदे सामने नजर आते हैं।"
बॉस्टन डायनमिक्स ने तैयार किए रोबोट्स
न्यू यॉर्क पुलिस विभाग ने अभी अमेरिका के केवल तीन पुलिस स्टेशंस में रोबोट डॉग्स का इस्तेमाल शुरू किया है। यह रोबोट बॉस्टन डायनमिक्स नाम की कंपनी की ओर से तैयार किया गया है और इसकी बिक्री पिछले साल शुरू हुई। न्यू यॉर्क पुलिस विभाग ने इसका नाम डिजिडॉग रखा है और इसे खास तौर पर डिजाइन और कस्टमाइज किया गया है। यह रोबोट चार पैरों पर किसी कुत्ते की तरह चलता है और सीढ़ियां भी चढ़ सकता है।