Page Loader
अमेरिका: पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं

अमेरिका: पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं

Apr 28, 2021
03:24 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर जा सकेंगे। मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोग अगर किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाते हैं तो उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। यहां के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने संशोधित गाइडलाइंस में कहा है कि वैक्सीन ले चुके लोग बिना मास्क घर से बाहर जाकर लोगों से मिल सकते हैं।

जानकारी

पिछले साल दी गई थी मास्क पहनने की सलाह

अमेरिका कोरोना महामारी के कारण दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है। पिछले साल CDC ने लोगों को सलाह दी थी कि वो बिना मास्क बाहर न निकलें। अब इसमें बदलाव किया गया है।

बयान

4 जुलाई तक वायरस से आजादी का लक्ष्य- बाइडन

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अगर कोई पूरी तरह वैक्सीनेटेड है तो वह बिना मास्क के पार्क में दोस्तों से मिल सकता है और पिकनिक पर जा सकता है। बाइडन ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस यानी 4 जुलाई तक देश को सामान्य बनाने के करीब ले जाने का और वायरस से आजादी का लक्ष्य रखा है। इसके लिए लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन अभी तक अमेरिका ने शानदार प्रगति की है।

अमेरिका

भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की अपील

अलजजीरा के अनुसार, इससे पहले CDC निदेशक रशेल वेलेंस्की ने कहा था कि कई जगहों पर और खासकर आउटडोर स्थानों पर पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। अमेरिका में इस्तेमाल की जा रही फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन की दो खुराकें लगाई जाती हैं, जबकि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन एक ही खुराक वाली है।

अमेरिका

19 अप्रैल से सभी व्यस्कों के लिए खुला वैक्सीनेशन

अमेरिका में बिना मास्क लोगों के बाहर निकलने की छूट ऐसे समय में आई है, जब वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। CDC के अनुसार, अमेरिका के आधे से अधिक व्यस्क लोगों को वैक्सीन की एक और लगभग एक तिहाई व्यस्कों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। 19 अप्रैल से यहां सभी व्यस्कों के वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन कई राज्य पहले से ही 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं।

कोरोना वायरस

अमेरिका में क्या है संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्थिति?

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अभी तक 3.21 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5.71 लाख लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अमेरिका वैक्सीन लगाने में दुनिया के सभी देशों से आगे है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिका में वैक्सीन की 23.2 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। यहां रोजाना औसतन 27 लाख खुराकें लगाई जा रही हैं।