दिल्ली: पिता ने किया पैसे देने से इनकार, शराबी बेटे ने चाकू घोंपकर की हत्या
क्या है खबर?
कहते हैं शराब के नशे में इंसान को खुद पर काबू नहीं होता है और वह किसी भी हद तक जा सकता है।
ऐसा ही मामला सामने आया है दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में, जहां शराब के नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने पैसे देने से इनकार करने पर अपने ही पिता को चाकू से हमला कर मौत की नंदी सुला दिया।
मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण
पैसे को लेकर हुआ था पिता से झगड़ा
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक फतेहपुर बेरी इलाके की भीम बस्ती निवासी मनोहर लाल (61) है। इसी तरह आरोपी बेटा बलवान उर्फ विक्की (29) है।
रविवार को बलवार शराब पीकर घर पहुंचा था। इस दौरान उसने अपने पिता से शराब के लिए पैसे मांगे।
इस पर पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया और उसे शराब नहीं पीने के लिए समझाने लगा। इस पर बलराम ने अपने पिता से झगड़ा शुरू कर दिया।
हमला
बलराम ने चाकू से पिता पर किए कई वार
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शराब के नशे में धुत बलराम को पिता का पैसे देने से इनकार करना इतना नागवार गुजरा कि उसने पास पड़े चाकू से पिता पर हमला कर दिया। बलराम ने पिता ने कई बार चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गया।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची बेरी थाना पुलिस ने मनोहर लाल को AIIMS अस्पताल की ट्रोमा यूनिट में भर्ती कराया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर दर्ज किया हत्या का मामला
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मनोहर लाल की मौत के बाद पुलिस ने उसके घर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। इस दौरान आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की।
इसमें सामने आया कि मनोहर और बलराम के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था और रविवार को भी पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद बलराम ने पिता पर हमला कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी
मजदूरी करता था मनोहर लाल
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मनोहर की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी। वह बेटे बलराम के साथ रहता था और मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था। इसी बीच शराब के लिए बेटे ने उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया।