
कोरोना वायरस के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज टली
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में अत्यधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका व्यापक असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है।
इससे कई फिल्मों के प्रोजेक्ट और रिलीज डेट को स्थगित किया जा चुका है। अब जानकारी सामने आ रही है कि जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण टाल दिया गया है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है।
जानकारी
13 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी फिल्म
मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला किया है।
मेकर्स द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित किया गया है।
बता दें कि यह फिल्म आगामी 13 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में जॉन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बयान
लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से महत्वपूर्ण कुछ नहीं- मेकर्स
मेकर्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "वर्तमान के अनिश्चितता भरे माहौल में हमारे देश के लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। हमारी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' अब तय रिलीज डेट से आगे रिलीज होगी। इस दरमियान अपना मास्क पहनें और खुद के साथ अपने शुभचिंतकों का ख्याल रखने के लिए प्रयासरत रहें। जय हिन्द।"
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और निखिल अडवाणी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
IT'S OFFICIAL... #SatyamevaJayate2 postponed... #SMJ2 OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/bRHeANIsz0
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2021
सूचना
2018 में आई 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल होगी यह फिल्म
'सत्यमेव जयते 2' भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार दिखेंगी, जो पहले भाग में भी थीं।
फिल्म को मिलाप जवेरी ने डायरेक्ट किया है। 2018 में रिलीज हुई फिल्म के पहले भाग 'सत्यमेव जयते' की कहानी मुंबई से शुरू होती है, जहां वीर राठौर (जॉन) भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों के लिए सीरियल किलर बन जाता है।
वह उन लोगों को मौत के घाट उतारता है, जो वर्दी पहनकर भ्रष्टाचार करते हैं।
जानकारी
इन फिल्मों की रिलीज डेट हुई है स्थगित
अमिताभ बच्चन अभिनीत 'चेहरे' की रिलीज डेट को कोरोना के कारण टाल दिया गया है। इसमें अमिताभ के अलावा इमरान हाशमी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट को टाला जा चुका है। वायरस के संक्रमण को देखते हुए 'हाथी मेरे साथी' और कंगना रनौत की 'थलाइवी की रिलीज डेट भी पोस्टपोन की गई है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को भी स्थगित किया गया है।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,23,144 नए मामले सामने आए और 2,771 मरीजों की मौत हुई। बीते कई दिनों से रोजाना तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 48,700 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 524 मरीजों की मौत हुई।
काफी समय बाद यहां नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है।