
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी बोले- अमेरिका के साथ गहरे पुराने संबंधों का युग खत्म
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारी ऑटोमोबाइल टैरिफ घोषणा के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि अमेरिका के साथ उनके देश के पुराने रिश्ते खत्म हो चुके हैं।
14 मार्च को पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले कार्नी ने कहा, "अमेरिका के साथ हमारा पुराना रिश्ता, जो हमारी अर्थव्यवस्थाओं के गहन एकीकरण तथा कड़ी सुरक्षा और सैन्य सहयोग पर आधारित था, अब समाप्त हो गया है।"
जवाब
कनाडा देगा अमेरिका को जवाब- कार्नी
कार्नी ने आगे कहा कि कनाडा ऑटो टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा और इन नवीनतम टैरिफों के प्रति कनाडा की प्रतिक्रिया संघर्ष करना, संरक्षण करना और निर्माण करना है।
उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला अपने जवाबी व्यापारिक कदमों से करेंगे, जिसका अधिकतम प्रभाव अमेरिका में होगा और न्यूनतम प्रभाव कनाडा में होगा।
हालांकि, उन्होंने जवाबी व्यापारिक कदमों की जानकारी नहीं दी है। कार्नी ने अभी तक ट्रंप से भी बात नहीं की है।
जवाब
चुनाव अभियान रोककर ओटावा लौटे कार्नी
ट्रंप की ऑटो टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद कार्नी 28 अप्रैल को कनाडा में होने वाले चुनाव के लिए अपने अभियान को रोककर राजधानी ओटावा लौट आए।
यहां उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की रणनीति पर काम करने वाले कैबिनेट सदस्यों की बैठक ली।
उन्होंने इसे अनुचित और व्यापार समझौतों का उल्लंघन बताया। उन्होंने कनाडाई लोगों को भी चेतावनी दी कि ट्रंप ने अमेरिका के साथ संबंधों को स्थायी रूप से बदल दिया है।
संबंध
कार्नी ने ट्रंप से बात न करके परंपरा तोड़ी
कनाडा में आमतौर पर नया कनाडाई नेता पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बात करता है, लेकिन कार्नी ने यह परंपरा तोड़ दी। उनकी अभी तक बात नहीं हुई है।
हालांकि, व्हाइट हाउस ने उनकी बातचीत के लिए समय निर्धारित कर लिया है, जो जल्द होगी।
कार्नी ने कहा है कि भले ही वे ट्रंप से बात कर लें, लेकिन धमकियां न रुकने और सम्मान न दिखाने तक ठोस व्यापार वार्ता में भाग नहीं लेंगे।
झटका
कनाडा के लिए कितना बड़ा है ऑटो टैरिफ झटका?
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वे अमेरिका आयात होने वाले विदेशी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जो अगले हफ्ते से लागू हो जाएगा।
उनका कहना है कि अगर कंपनियां अमेरिका में वाहन बनाती हैं तो उनको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ट्रंप की यह घोषणा कनाडा के ऑटो उद्योग के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है क्योंकि कनाडा में ऑटोमोबाइल सेक्टर अनुमानित तौर पर करीब 5 लाख नौकरियों का सृजन करता है।